ETV Bharat / state

हाई रिस्क ग्रुप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं: CM योगी - कोविड-19 समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर एक बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि हाई रिस्क ग्रुप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं.

lucknow news
सीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने समस्त कोविड अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हाई रिस्क ग्रुप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं. सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग और सर्विलांस व्यवस्था जितनी सुदृढ़ होगी, कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में उतनी अधिक सफलता मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू से जोड़ा जाए. इससे गंभीर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती तब तक सावधानी व बचाव ही एकमात्र उपाय है. इसके दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार जारी रखा जाए. जनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ओपीडी सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है. इसके दृष्टिगत ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें. उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण कार्य निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए.

लखनऊ: मंगलवार को सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने समस्त कोविड अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हाई रिस्क ग्रुप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं. सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग और सर्विलांस व्यवस्था जितनी सुदृढ़ होगी, कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में उतनी अधिक सफलता मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू से जोड़ा जाए. इससे गंभीर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती तब तक सावधानी व बचाव ही एकमात्र उपाय है. इसके दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार जारी रखा जाए. जनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ओपीडी सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है. इसके दृष्टिगत ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें. उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण कार्य निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.