ETV Bharat / state

Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा, दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन सरकार

राजधानी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक राजेश्वर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:10 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


शनिवार को राजधानी लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पार्क में स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा अर्चन के बाद यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 'आजाद भारत में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की बात करने वाली आवाज आज से 55 साल पहले साजिश का शिकार हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय की बात करने वाले ज्योतिपुंज थे. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था. उनके इस चिंतन का आज असर दिखता है. आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है.'

  • भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, 'एकात्म मानव दर्शन' के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    उनके 'अंत्योदय' दर्शन में राष्ट्र और समाज की समृद्धि का मार्ग है।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सीएम योगी ने कहा कि 'पंडित उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को राष्ट्रोदय में बदलने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कर रही है. पहली बार मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के बिना हर एक पात्र व्यक्ति को शौचालय, आवास, उज्जवला कनेक्शन मिल रहा है. बिना किसी भेदभाव विद्युत वितरण हो रहा है. देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है. कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लोगों को मुफ्त दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


सीएम योगी ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार आज जो कार्य कर रही है यही सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय का था. अपने कालखंड में उन्होंने घोषणा की थी कि जब हम सत्ता में आएंगे तो एकात्म मानववाद और अंत्योदय वास्तविक रूप में दिखेगा. यह एक राजनीतिक ऋषि का चिंतन था जिसे भाजपा सरकार ने साकार किया है. पंडित उपाध्याय की प्रेरणा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में अनेक लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है. जन कल्याण के लिए प्रतिबद्धता व ईमानदारी से कार्य कर रही है. आज उत्तर प्रदेश में नौकरियां बिना भेदभाव, सिर्फ योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कोरोना महामारी के कालखंड में जब पूरी दुनिया त्रस्त थी तब डबल इंजन की सरकार ने प्रबंधन और जनकल्याण का एक मॉडल प्रस्तुत किया.


देश व देश की जनता ही सब कुछ : सीएम योगी ने कहा कि 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों की प्रेरणा और चिंतन से कोरोना महामारी के दौरान भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' का मंत्र दिया. इस मंत्र के पीछे की मंशा यह है कि हमारे लिए देश और देश की जनता ही सब कुछ है, व्यक्तिगत कुछ भी नहीं. इस चिंतन ने देश के नागरिकों में राजनीतिक विश्वास भरने का काम किया. इस तरह की चिंतन धारा न होने से अन्य राजनीतिक दल समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के बारे में सोच भी नहीं पाते.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक राजेश्वर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: समिट का दूसरा दिन आज, निवेश पर जोर

लखनऊ : भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


शनिवार को राजधानी लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पार्क में स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा अर्चन के बाद यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 'आजाद भारत में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की बात करने वाली आवाज आज से 55 साल पहले साजिश का शिकार हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय की बात करने वाले ज्योतिपुंज थे. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था. उनके इस चिंतन का आज असर दिखता है. आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है.'

  • भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, 'एकात्म मानव दर्शन' के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    उनके 'अंत्योदय' दर्शन में राष्ट्र और समाज की समृद्धि का मार्ग है।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सीएम योगी ने कहा कि 'पंडित उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को राष्ट्रोदय में बदलने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कर रही है. पहली बार मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के बिना हर एक पात्र व्यक्ति को शौचालय, आवास, उज्जवला कनेक्शन मिल रहा है. बिना किसी भेदभाव विद्युत वितरण हो रहा है. देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है. कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लोगों को मुफ्त दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


सीएम योगी ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार आज जो कार्य कर रही है यही सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय का था. अपने कालखंड में उन्होंने घोषणा की थी कि जब हम सत्ता में आएंगे तो एकात्म मानववाद और अंत्योदय वास्तविक रूप में दिखेगा. यह एक राजनीतिक ऋषि का चिंतन था जिसे भाजपा सरकार ने साकार किया है. पंडित उपाध्याय की प्रेरणा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में अनेक लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है. जन कल्याण के लिए प्रतिबद्धता व ईमानदारी से कार्य कर रही है. आज उत्तर प्रदेश में नौकरियां बिना भेदभाव, सिर्फ योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कोरोना महामारी के कालखंड में जब पूरी दुनिया त्रस्त थी तब डबल इंजन की सरकार ने प्रबंधन और जनकल्याण का एक मॉडल प्रस्तुत किया.


देश व देश की जनता ही सब कुछ : सीएम योगी ने कहा कि 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों की प्रेरणा और चिंतन से कोरोना महामारी के दौरान भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' का मंत्र दिया. इस मंत्र के पीछे की मंशा यह है कि हमारे लिए देश और देश की जनता ही सब कुछ है, व्यक्तिगत कुछ भी नहीं. इस चिंतन ने देश के नागरिकों में राजनीतिक विश्वास भरने का काम किया. इस तरह की चिंतन धारा न होने से अन्य राजनीतिक दल समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के बारे में सोच भी नहीं पाते.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक राजेश्वर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: समिट का दूसरा दिन आज, निवेश पर जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.