ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नव चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- अब भर्तियों में नहीं होता भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित 57 नायब तहसीलदार, 171 प्रवक्ता व 69 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद होता था. अब पारदर्शिता और शुचिता पूर्ण भर्तियां हो रही हैं.

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:38 PM IST

सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवचयनित 57 नायब तहसीलदार, 171 प्रवक्ता व 69 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा आप सभी नवचयनित युवाओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस पारदर्शी और ईमानदार चयन प्रक्रिया के बाद चयन होकर नियुक्त सभी अभ्यर्थियों को हृदय से अभिनन्दन करता हूं. सीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम में 57 नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

सीएम ने कहा कि 141 प्रवक्ता, 69 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र मिला है. ये आपके लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि समय अनुसार शुचिता पूर्ण भर्ती प्रक्रिया संम्पन्न हुई. आप आज से शासन के अंग बन गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार एक महत्वपूर्ण कड़ी है. विभिन्न प्रकार के समस्याओं, भूमि आवंटन, राजस्व देयो, जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवाना, पंचायत नामाउच्च न्यायालय में शपथ दाखिल करवाना आदि कार्य होते हैं, जो महत्वपूर्ण दायित्व है.

सीएम ने कहा कि विवाद के लगभग 60 फीसदी मामले राजस्व से जुड़े होते है, खासकर ग्रामीण परिवेश में ये और ज्यादा होते हैं. समय के अंदर यदि इन्हें निस्तारित कर दिया जाय तो विवाद जल्दी खत्म हो जाते हैं. ग्रामीण परिवेश में पहले गांवों में दबंगों द्वारा जमीन कब्जों के पीछे हत्याएं होती थी, प्रधानमंत्री ने इस दिशा में जो कार्य किये उसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए.

सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जमीन का मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने जो कार्य किये उसके परिणामस्वरूप 16 लाख से अधिक घरौनी वितरण किया गया है. 24 लाख से अधिक परिवार इसमें लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम इसमें तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन के माध्यम से सर्वे करवाते हैं. इस वजह से आज सरकार के पास लैंड बैंक बन गया है, यहां विकास के परियोजना के कार्य होते हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान और बंग्लादेश से निर्वासित परिवार को लाभान्वित किया गया. कानपुर में 63 ऐसे परिवारों को पट्टे दिए गए.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, 11-12वीं के छात्र सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे...

उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्व न्यायालयों में लंबित 21 लाख 63 हजार मामलों को निस्तारित करने का कार्य हुआ है. 2021 में 3 लाख 31 हजार मामलों का निस्तारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व निरीक्षक को स्मार्टफोन देकर तकनीकी से जोड़ने का कार्य किया गया. 1 लाख 92 हजार राजस्व ग्राम के खतौनी को डिजिटाइज किया गया है. कहा कि 297 तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है. नायब तहसीलदार को तहसीलदार के रूप में प्रमोट किया गया है. इसी तरह 556 कनिष्क सहायकों की भर्ती प्रक्रिया की गई, 8 हजार से अधिक लेखपालों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सीएम ने कहा कि हम चयन के साथ प्रमोशन दोनों प्रक्रिया साथ लेकर चल रहे हैं. कहा कि शिक्षा विभाग ने भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किया, नकलविहीन परीक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, और शिक्षा नीति लागू करने के कार्य भी हुए. अबतक हम अलग-अलग शिक्षा में 1 लाख 75 शिक्षकों की भर्तियां हो चुकी हैं, जो आजतक कभी नहीं हुई. आज भी प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है.

सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा माध्यमिक को मिलाकर अब पौने 2 लाख नौकरियां दी गई. पूरी पारदर्शिता से और कहीं किसी को सिफारिश नहीं करनी पड़ी. 2017 से पहले यही भर्तियां जब निकलती थीं तो चाचा भतीजा, भांजे सभी महाभारत के किरदार वसूली करने निकल पड़ते थे. उनका खामियाजा भृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को भी भुगतना पड़ा, आज वो सभी जेल के अंदर जीवन बिता रहे हैं. हमने पहले ही दिन से कहा था कि अपराध अपराधियों के साथ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेंगे,हम वही कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि अगर हम इतनी पारदर्शिता और शुचिता पूर्ण भर्तियां कर रहे हैं, तो आपको भी शासन मंशानुरूप निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपेक्षा रखते हैं. कहा कि पहले की सरकारों की नियत साफ नही थी, वो ईमानदार नहीं थे, यही कारण था प्रदेश पिछड़ता गया. उत्तर प्रदेश के युवा छला गया, उसके साथ पहचान का संकट खड़ा कर दिया गया. आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, आज यही प्रदेश केंद्र सरकार की 50 से अधिक योजनाओ में नम्बर 1 की स्थान रखता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवचयनित 57 नायब तहसीलदार, 171 प्रवक्ता व 69 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा आप सभी नवचयनित युवाओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस पारदर्शी और ईमानदार चयन प्रक्रिया के बाद चयन होकर नियुक्त सभी अभ्यर्थियों को हृदय से अभिनन्दन करता हूं. सीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम में 57 नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

सीएम ने कहा कि 141 प्रवक्ता, 69 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र मिला है. ये आपके लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि समय अनुसार शुचिता पूर्ण भर्ती प्रक्रिया संम्पन्न हुई. आप आज से शासन के अंग बन गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार एक महत्वपूर्ण कड़ी है. विभिन्न प्रकार के समस्याओं, भूमि आवंटन, राजस्व देयो, जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवाना, पंचायत नामाउच्च न्यायालय में शपथ दाखिल करवाना आदि कार्य होते हैं, जो महत्वपूर्ण दायित्व है.

सीएम ने कहा कि विवाद के लगभग 60 फीसदी मामले राजस्व से जुड़े होते है, खासकर ग्रामीण परिवेश में ये और ज्यादा होते हैं. समय के अंदर यदि इन्हें निस्तारित कर दिया जाय तो विवाद जल्दी खत्म हो जाते हैं. ग्रामीण परिवेश में पहले गांवों में दबंगों द्वारा जमीन कब्जों के पीछे हत्याएं होती थी, प्रधानमंत्री ने इस दिशा में जो कार्य किये उसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए.

सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जमीन का मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने जो कार्य किये उसके परिणामस्वरूप 16 लाख से अधिक घरौनी वितरण किया गया है. 24 लाख से अधिक परिवार इसमें लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम इसमें तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन के माध्यम से सर्वे करवाते हैं. इस वजह से आज सरकार के पास लैंड बैंक बन गया है, यहां विकास के परियोजना के कार्य होते हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान और बंग्लादेश से निर्वासित परिवार को लाभान्वित किया गया. कानपुर में 63 ऐसे परिवारों को पट्टे दिए गए.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, 11-12वीं के छात्र सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे...

उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्व न्यायालयों में लंबित 21 लाख 63 हजार मामलों को निस्तारित करने का कार्य हुआ है. 2021 में 3 लाख 31 हजार मामलों का निस्तारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व निरीक्षक को स्मार्टफोन देकर तकनीकी से जोड़ने का कार्य किया गया. 1 लाख 92 हजार राजस्व ग्राम के खतौनी को डिजिटाइज किया गया है. कहा कि 297 तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है. नायब तहसीलदार को तहसीलदार के रूप में प्रमोट किया गया है. इसी तरह 556 कनिष्क सहायकों की भर्ती प्रक्रिया की गई, 8 हजार से अधिक लेखपालों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सीएम ने कहा कि हम चयन के साथ प्रमोशन दोनों प्रक्रिया साथ लेकर चल रहे हैं. कहा कि शिक्षा विभाग ने भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किया, नकलविहीन परीक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, और शिक्षा नीति लागू करने के कार्य भी हुए. अबतक हम अलग-अलग शिक्षा में 1 लाख 75 शिक्षकों की भर्तियां हो चुकी हैं, जो आजतक कभी नहीं हुई. आज भी प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है.

सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा माध्यमिक को मिलाकर अब पौने 2 लाख नौकरियां दी गई. पूरी पारदर्शिता से और कहीं किसी को सिफारिश नहीं करनी पड़ी. 2017 से पहले यही भर्तियां जब निकलती थीं तो चाचा भतीजा, भांजे सभी महाभारत के किरदार वसूली करने निकल पड़ते थे. उनका खामियाजा भृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को भी भुगतना पड़ा, आज वो सभी जेल के अंदर जीवन बिता रहे हैं. हमने पहले ही दिन से कहा था कि अपराध अपराधियों के साथ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेंगे,हम वही कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि अगर हम इतनी पारदर्शिता और शुचिता पूर्ण भर्तियां कर रहे हैं, तो आपको भी शासन मंशानुरूप निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपेक्षा रखते हैं. कहा कि पहले की सरकारों की नियत साफ नही थी, वो ईमानदार नहीं थे, यही कारण था प्रदेश पिछड़ता गया. उत्तर प्रदेश के युवा छला गया, उसके साथ पहचान का संकट खड़ा कर दिया गया. आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, आज यही प्रदेश केंद्र सरकार की 50 से अधिक योजनाओ में नम्बर 1 की स्थान रखता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.