ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- बेईमानी नहीं पारदर्शिता से करें काम - लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में आवास विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आप सभी युवाओं को अच्छी छवि के साथ लंबा समय व्यतीत करना है और बेईमानी नहीं पारदर्शिता से काम करना है.

सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:49 PM IST

लखनऊ: आवास विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी को सिफारिश नहीं करनी पड़ी होगी, क्योंकि सरकार परीक्षा, नियुक्ति से चयन तक सभी प्रक्रिया पर निगरानी कर रही थी. उन्होंने कहा कि आप सब बेईमानी नहीं पारदर्शिता से काम करें.

सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छा कार्य होता है तो अच्छा लगता है, लेकिन जब पब्लिक शिकायत करती है तो हमको भी लगता है कि इस विभाग को बनाए रखने की जरूरत है या नहीं. आप सभी युवाओं को अच्छी छवि के साथ लंबा समय व्यतीत करना है. अगर आपको कैरियर की शुरुआत में ही बेईमानी की आदत लग जायेगी, तो अक्सर देखा जाता है कि हमको उस व्यक्ति को जल्दी ही सेवाकाल से विदा करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इसलिए आपको समाज के बारे में और विकास को सोचते हुए कार्य करना होगा. सीएम ने कहा कि सभी ने अपने परिश्रम से ये स्थान प्राप्त किया है. पिछले साढ़े 4 वर्षो में साढ़े 4 लाख नौजवानों ने शासकीय नौकरी प्राप्त की है, एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. ये पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से सम्पन्न हुई है.

आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र
आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जितनी नौकरी दी गई होंगी उससे कहीं ज्यादा साढ़े 4 वर्षो में हमने दी है, इसमें न तो कोई सिफारिश करनी पड़ी न तो आयोग की कार्यप्रणाली में कोई सेंध लगानी पड़ी. जब शासन आपको इतनी पारदर्शी प्रक्रिया देकर नौकरी दे रहा है, तो शासन आपसे अपेक्षा भी रखता है कि आप भी शासन अनुरूप ईमानदारी से कार्य करेंगे. आवास विकास विभाग इस वक़्त देश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, क्योंकि शहरी विकास के लिए इस समय युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग के माध्यम से अबतक रैपिड मेट्रो रेल, अमृत जल परियोजना का कार्य हो रहा है. लखनऊ मेट्रो में 23 किलोमीटर तक का कार्य हो रहा है. कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम स्तर पर है, जल्द ही इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में लगातार शिकायतों का हमने निस्तारण किया है. तकनीकी का इस्तेमाल किया है. पिछले 8 से10 वर्षो के लंबित मामलों का निस्तारण किया गया. विकास प्राधिकरण ने इसमें अच्छा कार्य भी किया है. ये पहले भी हो सकता था लेकिन या तो इच्छाशक्ति नहीं थी, या तो भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त था कि उपभोक्ता लगातार परेशान होता रहता था.

आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र
आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि कल मुरादाबाद में मैंने देखा कि हाउसिंग स्कीम से सस्ते मकान दिए जा रहे हैं. हमको ऐसे ही मॉडल का इस्तेमाल करना होगा. कब्जाई जमीनों पर आवास मिलने की अच्छी व्यवस्था बन रही है. उन्होंने कहा कि जो वंचित हैं, अगर हम उन्हें एक सिस्टेमेटिक ढंग से बसायेंगे तो एक छोटी सी जगह में बसाकर वहां कमर्शियल मार्केट की भी व्यवस्था कर सकते हैं, इससे लोगो का जीवन स्तर सुधरेगा.

इसे भी पढ़ें-पिछड़ों के सम्मेलनों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा, वैश्य मांगेंगे 61 सीटों पर टिकट

शहरी क्षेत्र में पेयजल की भी एक बड़ी समस्या है, डार्क जोन की समस्या है. रेनवाटर हार्वेस्टिंग मकान बनते समय तैयार हो उसकी भी व्यवस्था करनी होगी. ऐसा होगा तो शहरी क्षेत्र में एक समय बाद समस्या से निजात मिल जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम इस शुचिता से कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश बहुत जल्द ही नम्बर 2 अर्थव्यवस्था से नम्बर 1 पर आ सकता है. आज इज ऑफ लिविंग में 14 से 16 वें पर रहने वाला प्रदेश नम्बर 2 पर आ गया है. कहा कि ये अकेले मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल की ही जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों समाज के साथ हर तबके का उत्तरदायित्व होता है. सामूहिकता से ही बेहतर कार्य होंगे. इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश यादव, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आवास विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी को सिफारिश नहीं करनी पड़ी होगी, क्योंकि सरकार परीक्षा, नियुक्ति से चयन तक सभी प्रक्रिया पर निगरानी कर रही थी. उन्होंने कहा कि आप सब बेईमानी नहीं पारदर्शिता से काम करें.

सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छा कार्य होता है तो अच्छा लगता है, लेकिन जब पब्लिक शिकायत करती है तो हमको भी लगता है कि इस विभाग को बनाए रखने की जरूरत है या नहीं. आप सभी युवाओं को अच्छी छवि के साथ लंबा समय व्यतीत करना है. अगर आपको कैरियर की शुरुआत में ही बेईमानी की आदत लग जायेगी, तो अक्सर देखा जाता है कि हमको उस व्यक्ति को जल्दी ही सेवाकाल से विदा करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इसलिए आपको समाज के बारे में और विकास को सोचते हुए कार्य करना होगा. सीएम ने कहा कि सभी ने अपने परिश्रम से ये स्थान प्राप्त किया है. पिछले साढ़े 4 वर्षो में साढ़े 4 लाख नौजवानों ने शासकीय नौकरी प्राप्त की है, एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. ये पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से सम्पन्न हुई है.

आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र
आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जितनी नौकरी दी गई होंगी उससे कहीं ज्यादा साढ़े 4 वर्षो में हमने दी है, इसमें न तो कोई सिफारिश करनी पड़ी न तो आयोग की कार्यप्रणाली में कोई सेंध लगानी पड़ी. जब शासन आपको इतनी पारदर्शी प्रक्रिया देकर नौकरी दे रहा है, तो शासन आपसे अपेक्षा भी रखता है कि आप भी शासन अनुरूप ईमानदारी से कार्य करेंगे. आवास विकास विभाग इस वक़्त देश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, क्योंकि शहरी विकास के लिए इस समय युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग के माध्यम से अबतक रैपिड मेट्रो रेल, अमृत जल परियोजना का कार्य हो रहा है. लखनऊ मेट्रो में 23 किलोमीटर तक का कार्य हो रहा है. कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम स्तर पर है, जल्द ही इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में लगातार शिकायतों का हमने निस्तारण किया है. तकनीकी का इस्तेमाल किया है. पिछले 8 से10 वर्षो के लंबित मामलों का निस्तारण किया गया. विकास प्राधिकरण ने इसमें अच्छा कार्य भी किया है. ये पहले भी हो सकता था लेकिन या तो इच्छाशक्ति नहीं थी, या तो भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त था कि उपभोक्ता लगातार परेशान होता रहता था.

आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र
आवास विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि कल मुरादाबाद में मैंने देखा कि हाउसिंग स्कीम से सस्ते मकान दिए जा रहे हैं. हमको ऐसे ही मॉडल का इस्तेमाल करना होगा. कब्जाई जमीनों पर आवास मिलने की अच्छी व्यवस्था बन रही है. उन्होंने कहा कि जो वंचित हैं, अगर हम उन्हें एक सिस्टेमेटिक ढंग से बसायेंगे तो एक छोटी सी जगह में बसाकर वहां कमर्शियल मार्केट की भी व्यवस्था कर सकते हैं, इससे लोगो का जीवन स्तर सुधरेगा.

इसे भी पढ़ें-पिछड़ों के सम्मेलनों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा, वैश्य मांगेंगे 61 सीटों पर टिकट

शहरी क्षेत्र में पेयजल की भी एक बड़ी समस्या है, डार्क जोन की समस्या है. रेनवाटर हार्वेस्टिंग मकान बनते समय तैयार हो उसकी भी व्यवस्था करनी होगी. ऐसा होगा तो शहरी क्षेत्र में एक समय बाद समस्या से निजात मिल जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम इस शुचिता से कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश बहुत जल्द ही नम्बर 2 अर्थव्यवस्था से नम्बर 1 पर आ सकता है. आज इज ऑफ लिविंग में 14 से 16 वें पर रहने वाला प्रदेश नम्बर 2 पर आ गया है. कहा कि ये अकेले मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल की ही जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों समाज के साथ हर तबके का उत्तरदायित्व होता है. सामूहिकता से ही बेहतर कार्य होंगे. इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश यादव, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.