लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अधिक से अधिक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ जैसे महानगरों में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करें.
कोरोना संक्रमण में आई कमी, बेहतर संकेत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दर में प्रदेश में कमी आई है, जो एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कोविड-19 के संबंध में लापरवाही न बरते जाने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने के निर्देश देते हुए पूरी सजगता और सतर्कता बरतने की बात कही. उन्होंने कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए रेडियो, टीवी, समाचार पत्र सहित विभिन्न संचार माध्यमों का प्रयोग किए जाने के निर्देश भी दिए.
स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग और नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का एक विशेष अभियान चलाया जाए. अभियान के दौरान एंटी लार्वा और चूने का भी छिड़काव सुनिश्चित किया जाए.
महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा के लिए अभियान चलेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने नवरात्रि के दौरान पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की दृष्टि से एक अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.