ETV Bharat / state

नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को मिला 'योगी मंत्र' - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा अयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 में पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. साथ ही नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को विश्व के सबसे बड़े नागरिक पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई दी.

नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को मिला 'योगी मंत्र'
नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को मिला 'योगी मंत्र'
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बदलती छवि पर खुशी जताई है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस के बारे में 2017 के पहले तक तमाम तरह की चर्चाएं होती थीं, लेकिन व्यावसायिक प्रतिबद्धता, व्यवहार कुशलता, दक्षता और पुलिस सुधार के सतत प्रयासों से हाल ऐसा है कि आज देश के तमाम राज्यों में जब चुनाव होते हैं तो यूपी पुलिस की तैनाती की भारी डिमांड होती है. इस बदलती छवि के लिए यूपी पुलिस को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि पीड़ित की संतुष्टि ही पुलिस की सफलता का मानक है. कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस मुखिया तक को इसी भावना के साथ काम करना चाहिए.

अब परीक्षा भ्रष्टाचार मुक्त
सीएम योगी ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा अयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 में पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को विश्व के सबसे बड़े नागरिक पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि चार साल पहले तक यूपी में होने वाली हर नियुक्ति पर सवाल खड़े होते थे. भेदभावपूर्ण रीति से नौकरियां मिलती थीं. मेरिट की अनदेखी होती थी. योग्यता का अनादर का खामियाजा कई पीढियां भुगतती हैं, लेकिन आज लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की हर नियुक्ति प्रक्रिया शुचिता, पारदर्शिता और ईमानदारी का पर्याय हैं. एक भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता. योग्य और सक्षम का चयन ही होता है. आयोग की साख बहाल हुई है.

यूपी पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली से दुनिया के सामने गढ़ा मानक
सीएम ने बताया कि 2019 में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन वाराणसी में होना था तो इसके तत्काल बाद प्रयागराज कुंभ जैसा विशाल आयोजन भी था. यही नहीं दो माह बाद लोकसभा चुनाव भी थे. लोग आशंकित थे कि यह सब कैसे होगा, लेकिन वाराणसी में आए 76 देशों के 7,000 डेलीगेट ने काशी के नए स्वरूप की सराहना तो की ही. साथ ही यूपी पुलिस की व्यवहार कुशलता को खूब सराहा. इसी तरह 80 लोकसभा सीटों में 1,63,000 बूथ पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना आसान नहीं था, लेकिन यह हुआ, जबकि यूपी से आधी आबादी वाले राज्यों में तकरीबन हर सीट पर चुनाव में हिंसा हुई.

सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ श्रद्धालुओं की सहभागिता वाले दिव्य-भव्य कुंभ में यूपी की पुलिस ने जैसा काम किया, उसने पूरी दुनिया की पुलिस के लिए एक मानक स्थापित किया है. एक-एक अधिकारी फील्ड में था. सबने ईमानदारी और प्रतिबद्धता का भाव दिखाया और एक मानक स्थापित किया. सीएम ने कहा कि पुलिस रिफॉर्म के लिए शासन स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बहुप्रतीक्षित पुलिस आयुक्त प्रणाली चार स्थानों पर लागू की गई है, लेकिन इसे सफल आपको करना है. पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा का विस्तार हुआ है.

ईमानदारी से काम किया तो आईजी होकर रिटायर होंगे
नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उन्हें पुलिस की चुनौतियां और कर्तव्यपरायणता के महत्व से भी अवगत कराया. सीएम योगी ने कहा कि आपकी कार्यप्रणाली ही आपके जीवन के आगे की राह तय करेगी. पद की गरिमा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हाल ही में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शासन ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की है. वास्तव में जन जीवन में अनिश्चितता होती है तो भटकाव आता है. आपको पुलिस के अनुशासन को बनाये रखना होगा. फील्ड में सेवा के दौरान शासन आपको खुद को साबित करने का अवसर भी देता है. बस आपको अपनी कर्मठता सिद्ध करनी होगी. माहौल को चुटीला बनाते हुए सीएम ने कहा कि अगर आप नवनियुक्त डीएसपी मेहनत से काम करेंगे तो अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की उम्र तक आते-आते आईजी पद तक पहुंच जाएंगे. उनकी इस बात पर पूरा ऑडिटोरियम ठहाकों से गूंज उठा.

इसे भी पढ़ें:- जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बन गया डॉन...

संयम और विवेक के साथ त्वरित निर्णय लेना जरूरी: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें सेवाकाल में विवेकपूर्ण निर्णय लेने की सीख दी. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में अनेक बार अलग-अलग तरह के दबाव भी झेलने पड़ते हैं, लेकिन मौके की स्थिति को समझते हुए, स्वविवेक का प्रयोग करते हुए दृढ़ता, विनम्रता और संयम के साथ त्वरित निर्णय लेना ही अच्छे अधिकारी की पहचान है. उन्होंने मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व का उदाहरण रखते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में तनावरहित होकर संयम के साथ जनहित को प्राथमिकता में रखते हुए अच्छे निर्णय कैसे लिए जा सकते हैं, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखा जा सकता है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हाल के वर्षों में यूपी पुलिस की छवि में सकारात्मक बदलाव हुआ है. आज अपराधियों में भय है तो आम नागरिकों के लिए 'मित्र पुलिस' की छवि उभरी है, यह सर्वथा सराहनीय है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यूपी पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी, कर्मठता और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दी. वहीं स्वागत उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार यूपी पुलिस का 87वां बैच प्रशिक्षण प्राप्त करेगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बदलती छवि पर खुशी जताई है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस के बारे में 2017 के पहले तक तमाम तरह की चर्चाएं होती थीं, लेकिन व्यावसायिक प्रतिबद्धता, व्यवहार कुशलता, दक्षता और पुलिस सुधार के सतत प्रयासों से हाल ऐसा है कि आज देश के तमाम राज्यों में जब चुनाव होते हैं तो यूपी पुलिस की तैनाती की भारी डिमांड होती है. इस बदलती छवि के लिए यूपी पुलिस को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि पीड़ित की संतुष्टि ही पुलिस की सफलता का मानक है. कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस मुखिया तक को इसी भावना के साथ काम करना चाहिए.

अब परीक्षा भ्रष्टाचार मुक्त
सीएम योगी ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा अयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 में पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को विश्व के सबसे बड़े नागरिक पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि चार साल पहले तक यूपी में होने वाली हर नियुक्ति पर सवाल खड़े होते थे. भेदभावपूर्ण रीति से नौकरियां मिलती थीं. मेरिट की अनदेखी होती थी. योग्यता का अनादर का खामियाजा कई पीढियां भुगतती हैं, लेकिन आज लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की हर नियुक्ति प्रक्रिया शुचिता, पारदर्शिता और ईमानदारी का पर्याय हैं. एक भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता. योग्य और सक्षम का चयन ही होता है. आयोग की साख बहाल हुई है.

यूपी पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली से दुनिया के सामने गढ़ा मानक
सीएम ने बताया कि 2019 में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन वाराणसी में होना था तो इसके तत्काल बाद प्रयागराज कुंभ जैसा विशाल आयोजन भी था. यही नहीं दो माह बाद लोकसभा चुनाव भी थे. लोग आशंकित थे कि यह सब कैसे होगा, लेकिन वाराणसी में आए 76 देशों के 7,000 डेलीगेट ने काशी के नए स्वरूप की सराहना तो की ही. साथ ही यूपी पुलिस की व्यवहार कुशलता को खूब सराहा. इसी तरह 80 लोकसभा सीटों में 1,63,000 बूथ पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना आसान नहीं था, लेकिन यह हुआ, जबकि यूपी से आधी आबादी वाले राज्यों में तकरीबन हर सीट पर चुनाव में हिंसा हुई.

सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ श्रद्धालुओं की सहभागिता वाले दिव्य-भव्य कुंभ में यूपी की पुलिस ने जैसा काम किया, उसने पूरी दुनिया की पुलिस के लिए एक मानक स्थापित किया है. एक-एक अधिकारी फील्ड में था. सबने ईमानदारी और प्रतिबद्धता का भाव दिखाया और एक मानक स्थापित किया. सीएम ने कहा कि पुलिस रिफॉर्म के लिए शासन स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बहुप्रतीक्षित पुलिस आयुक्त प्रणाली चार स्थानों पर लागू की गई है, लेकिन इसे सफल आपको करना है. पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा का विस्तार हुआ है.

ईमानदारी से काम किया तो आईजी होकर रिटायर होंगे
नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उन्हें पुलिस की चुनौतियां और कर्तव्यपरायणता के महत्व से भी अवगत कराया. सीएम योगी ने कहा कि आपकी कार्यप्रणाली ही आपके जीवन के आगे की राह तय करेगी. पद की गरिमा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हाल ही में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शासन ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की है. वास्तव में जन जीवन में अनिश्चितता होती है तो भटकाव आता है. आपको पुलिस के अनुशासन को बनाये रखना होगा. फील्ड में सेवा के दौरान शासन आपको खुद को साबित करने का अवसर भी देता है. बस आपको अपनी कर्मठता सिद्ध करनी होगी. माहौल को चुटीला बनाते हुए सीएम ने कहा कि अगर आप नवनियुक्त डीएसपी मेहनत से काम करेंगे तो अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की उम्र तक आते-आते आईजी पद तक पहुंच जाएंगे. उनकी इस बात पर पूरा ऑडिटोरियम ठहाकों से गूंज उठा.

इसे भी पढ़ें:- जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बन गया डॉन...

संयम और विवेक के साथ त्वरित निर्णय लेना जरूरी: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें सेवाकाल में विवेकपूर्ण निर्णय लेने की सीख दी. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में अनेक बार अलग-अलग तरह के दबाव भी झेलने पड़ते हैं, लेकिन मौके की स्थिति को समझते हुए, स्वविवेक का प्रयोग करते हुए दृढ़ता, विनम्रता और संयम के साथ त्वरित निर्णय लेना ही अच्छे अधिकारी की पहचान है. उन्होंने मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व का उदाहरण रखते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में तनावरहित होकर संयम के साथ जनहित को प्राथमिकता में रखते हुए अच्छे निर्णय कैसे लिए जा सकते हैं, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखा जा सकता है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हाल के वर्षों में यूपी पुलिस की छवि में सकारात्मक बदलाव हुआ है. आज अपराधियों में भय है तो आम नागरिकों के लिए 'मित्र पुलिस' की छवि उभरी है, यह सर्वथा सराहनीय है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यूपी पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी, कर्मठता और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दी. वहीं स्वागत उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार यूपी पुलिस का 87वां बैच प्रशिक्षण प्राप्त करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.