लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास यानी कि कालिदास मार्ग के चौराहे को नए सिरे से संवारा जाएगा. लखनऊ में जी-20 समिट और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले इस चौराहे के स्वरूप को बदला जाएगा. यहां राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित है और उसके आसपास के स्वरूप को बदलकर यहां सुंदरीकरण कराया जाएगा. यह काम लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा. अगले कुछ दिनों में ही या बदला हुआ स्वरूप नजर आने लगेगा. मोर की आकृति की प्रतिमा तैयार की जा रही है. जिसके जरिए इस चौराहे का आकर्षण और बढ़ेगा. इसके अलावा इस चौराहे पर कैनाल नाले की गंदगी को छिपाने के लिए वाल प्लांटेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. जिससे इस इलाके की खूबसूरती और अधिक बढ़ गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने दो दिन पहले चौराहे का निरीक्षण करके जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्य रूप से इस चौराहे पर मोर आकृति की एक प्रतिमा स्थापित की जानी है. जिससे यहां का माहौल ही बदल जाएगा. इसके अलावा इस पूरे चौराहे पर नए सिरे से पौधरोपण करके बेहतर खूबसूरत फूल उगाए जाएंगे. रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि 'कालिदास मार्ग चौराहे को सबसे आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. यहां पर बेहतर फाउंटेन होगा, जिससे रात में कलरफुल बूंदे और खूबसूरत दिखेंगी.
उन्होंने बताया कि 'इसके अलावा पूरे जीएच कैनाल को ढकने के लिए वॉल प्लांटेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. जिसमें फाइबर की मजबूत सीट में पौधे उगाकर उनको खड़ा कर दिया जाता है. रंग बिरंगे फूल आकर्षित करते हैं. यही नहीं लोहिया पथ को और मुख्यमंत्री आवास को आकर्षक बनाने के लिए यहां पेड़ों में भी विशेष लाइटिंग की गई है. जिसको g20 समिट से पहले और बढ़ा दिया जाएगा.' उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'इस पूरे इलाके में अतिक्रमण न हो इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.'
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन : रंग दे बसंत G20 थीम के तहत राजधानी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 5 फरवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर 6 पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र एवं छात्राओं, स्नातक व उच्चस्तर के छात्र छात्राओं, स्कूल कॉलेज के शिक्षक और प्रोफेशनल विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लेंगे.
वेबसाइट पर किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन : इस प्रतियोगिता के आयोजन से पहले एक से पांच राउंड के लिए प्राथमिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सीट व कैनवस प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी. पेंट व कलर की व्यवस्था प्रतिभागी द्वारा स्वयं की जाएगी.
विजेताओं को दिया जाएगा इनाम : इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को एक उचित पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को ₹10000 का इनाम दिया जाएगा. द्वितीय पुरस्कार को ₹7000 का इनाम दिया जाएगा, वहीं तृतीय पुरस्कार जीतने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा. चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार जीतने वाले को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. अगर किसी को विकासखंड व जनपद स्तर पर पेंटिंग जमा करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह विकासखंड के जोनल अधिकारी सुमित श्रीवास्तव से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है.