लखनऊ: सहारनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 30 जोड़ों की शादी कराई गई. कार्यक्रम में अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और संपूर्ण विधि विधान के तहत यह शादियां कराई गई.
वहीं बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिनी कुम्भ ककोड़ा मेला के गंगा घाट पर पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इसमें कुल 51 जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुआ. गोरखपुर में भी तरकुलहा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 61 जोड़ों की धूमधाम से शादी कराई गई. उपनिबंधक विभाग के कर्मचारियों ने जोड़ो का रजिस्ट्रेशन भी किया.
सहारनपुर में सामूहिक विभाग के अंतर्गत कराई गई 30 जोड़ों की शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जिले में शादियां कराई जा रही है. इसी क्रम में सहारनपुर जनपद मे नगर निगम की और से जनमंच सभागार में 30 जोड़ों की शादियां सामूहिक रूप से कराई गई. इसमें 5 जोड़े हिंदू समाज और 25 जोड़े मुस्लिम समाज की ओर से थे.
इस विवाह में नगर निगम के सभी पार्षद व नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं शादी समारोह में हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से लड़कियों की शादी कराई गई. इस अवसर पर वर और वधु पक्ष के लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था कराई गई थी.
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर निगम सहारनपुर में 30 जोड़ों का विवाह करवाया जा रहा है. साथी ही शादीशुदा जोड़ों के लिए दहेज व खाने-पीने का इंतजाम किया गया और कन्या को 35 हजार का चेक दिया गया है. सहारनपुर में लगभग अभी तक 250 से अधिक जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 384 जोड़े लेंगे एक साथ फेरे
बदायूं के मिनी कुम्भ मेला ककोड़ा में गंगा तट पर हुआ 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत बदायूं के 9 ब्लॉक में मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें कुल 375 जोड़ों की शादियां विधिवत संपन्न कराई गई. जनपद में सबसे प्रमुख आयोजन मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में आयोजित किया गया, जिसमें 51 जोड़ों की शादियां विधि विधान से संपन्न कराई गई. इसमें जिलाधिकारी और एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्य आयोजन कर्ता जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 10 स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें से ककोड़ा मेले में 51 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे हैं. अन्य 9 ब्लॉक मुख्यालयों पर विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जनपद में कुल मिलाकर 375 जोड़ें आज विवाह सूत्र में बंधे हैं.
गोरखपुर के चौरी चौरा में सामूहिक विभाग के अंतर्गत कराई गई 61 जोड़ों की शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब असहायों के लिए वरदान साबित हो रहा है. वहीं गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र में स्थित तरकुलहा मंदिर परिसर के एक मैरेज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 61 जोड़ों की धूमधाम से शादी कराई. उपनिबंधक विभाग के कर्मचारियों ने जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी किया. इस कार्यक्रम ने ब्रह्मपुर ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा के जीवन मे खुशियां भर दी हैं. विधवा महिला की उसके मर्जी से चुने हुए वर से शादी कराई गई.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने विवाह बंधन में बधने वाले जोड़ों को आशिर्वाद देते हुए कहा कि समाज में दहेज रुपी दानव खड़ा है. इसके कारण बहुओं को प्रताड़ित करने की घटनायें अक्सर समाज में सुनने को मिलती हैं. आज के पवित्र अवसर पर हम सभी लोग दहेज रुपी दानव को दूर करने का संकल्प लेते हैं. विधायक ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया है.