ETV Bharat / state

Lucknow News : मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, बोले, हमारी सरकार ने पारदर्शिता से दी युवाओं को नौकरी

राजधानी में गुरुवार को लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया (Lucknow News) गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:30 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र वितरित किए. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ई- अधियाचन पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित कई अन्य मंत्री और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज लगभग 500 नवचयनित युवा अधिकारियों को नवरात्र के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र मिलने के लिए राज्य शासन की ओर से बधाई शुभकामनाएं. कहा कि मिशन रोजगार प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला है. पिछले 6 वर्षों मे साढ़े 5 लाख से ज्यादा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया करके नौकरी प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने एक नई छलांग लगाई है, छ वर्ष पहले इन्हीं नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. अब इन युवाओं को अपने राज्य से बाहर अपने राज्य के बारे मे बताने से कोई हिचक नहीं होती है.'

मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये वही राज्य है जहां विकास के कार्यों मे माफिया हावी होते थे, नियुक्ति ट्रांसफर प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे. कोई नहीं मानता था कि उत्तर प्रदेश कभी सुधरेगा, लेकिन आज तस्वीर बदली. ये वही प्रदेश है जहां हर तीसरे दिन दंगा होता था, निवेश नहीं आता था, निवेशक अपने संस्थान बंद करके जाने लगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज गांव शहर हर क्षेत्र मे बदलाव देखने को मिला है, युवा शक्ति जो पलायन करने मजबूर थे, आज जब उन्हें प्रदेश में सम्मान मिल रहा है तो तस्वीर सामने है.'


सीएम ने कहा कि 'प्रदेश में शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र मे रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिये गये. 60 लाख से ज्यादा युवा उद्यमियों को अपना स्टार्टअप, अपना काम शुरु करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है, आज वो अपना कार्य कर रहे हैं. मुझे खुशी है आपको बताते हुए उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग मे 43 ऐसे अभ्यर्थी थे जो मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से चयनित होकर निकले हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के बाद सरकार की भी आपसे अपेक्षाएं हैं, जनता को आप के कार्यों का लाभ मिले, हमको जनसुनवाई के लिए तैयार होना होगा, सरकारी सेवा के आने वाले आपके दस वर्ष ही आपके सेवा के आधार साबित होंगे, इन वर्षों में आप अपना व्यवहार जन भावनाओं के अनुरूप बनाएंगे तो सरकारी सेवा का भवन उतना मजबूत होगा.'

कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. 2017 से पहले क्या स्थिति थी किसी से छिपा नहीं है. आज भाजपा सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में अराजकता समाप्त करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आप देश के सबसे तेजी के साथ बढ़ने वाले राज्य के साथ हैं. सरकार प्रगति के साथ हर कदम पर रहेगी.' कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी में हलचल, आईएएस एमकेएस सुंदरम ने दी ज्वॉइनिंग, श्रुति सिंह रिलीव

देखें पूरी खबर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र वितरित किए. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ई- अधियाचन पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित कई अन्य मंत्री और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज लगभग 500 नवचयनित युवा अधिकारियों को नवरात्र के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र मिलने के लिए राज्य शासन की ओर से बधाई शुभकामनाएं. कहा कि मिशन रोजगार प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला है. पिछले 6 वर्षों मे साढ़े 5 लाख से ज्यादा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया करके नौकरी प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने एक नई छलांग लगाई है, छ वर्ष पहले इन्हीं नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. अब इन युवाओं को अपने राज्य से बाहर अपने राज्य के बारे मे बताने से कोई हिचक नहीं होती है.'

मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये वही राज्य है जहां विकास के कार्यों मे माफिया हावी होते थे, नियुक्ति ट्रांसफर प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे. कोई नहीं मानता था कि उत्तर प्रदेश कभी सुधरेगा, लेकिन आज तस्वीर बदली. ये वही प्रदेश है जहां हर तीसरे दिन दंगा होता था, निवेश नहीं आता था, निवेशक अपने संस्थान बंद करके जाने लगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज गांव शहर हर क्षेत्र मे बदलाव देखने को मिला है, युवा शक्ति जो पलायन करने मजबूर थे, आज जब उन्हें प्रदेश में सम्मान मिल रहा है तो तस्वीर सामने है.'


सीएम ने कहा कि 'प्रदेश में शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र मे रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिये गये. 60 लाख से ज्यादा युवा उद्यमियों को अपना स्टार्टअप, अपना काम शुरु करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है, आज वो अपना कार्य कर रहे हैं. मुझे खुशी है आपको बताते हुए उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग मे 43 ऐसे अभ्यर्थी थे जो मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से चयनित होकर निकले हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के बाद सरकार की भी आपसे अपेक्षाएं हैं, जनता को आप के कार्यों का लाभ मिले, हमको जनसुनवाई के लिए तैयार होना होगा, सरकारी सेवा के आने वाले आपके दस वर्ष ही आपके सेवा के आधार साबित होंगे, इन वर्षों में आप अपना व्यवहार जन भावनाओं के अनुरूप बनाएंगे तो सरकारी सेवा का भवन उतना मजबूत होगा.'

कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. 2017 से पहले क्या स्थिति थी किसी से छिपा नहीं है. आज भाजपा सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में अराजकता समाप्त करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आप देश के सबसे तेजी के साथ बढ़ने वाले राज्य के साथ हैं. सरकार प्रगति के साथ हर कदम पर रहेगी.' कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी में हलचल, आईएएस एमकेएस सुंदरम ने दी ज्वॉइनिंग, श्रुति सिंह रिलीव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.