ETV Bharat / state

Court Order : नगर आयुक्त व महाप्रबंधक समेत आठ के खिलाफ जांच के आदेश

आपराधिक मुक़दमे दर्ज होने के बावजूद फर्जी सत्यापन करा कर नियुक्ति देने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसीपी हजरतगंज को 12 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इस मामले में नगर आयुक्त व महाप्रबंधक समेत आठ के खिलाफ मामला विचाराधीन है.

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:44 PM IST

c
c

लखनऊ : आपराधिक मुक़दमे दर्ज होने के बावजूद फर्जी सत्यापन करा कर अपात्र को सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्ति देने के आरोपों को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जलकल विभाग के महाप्रबंधक राम कैलाश गुप्ता व बहराइच के पशु चिकित्साधिकारी अनुराग यादव समेत आठ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसीपी हज़रतगंज को मामले की जांच करने और कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.


कोर्ट ने इस मामले में दिए आदेश में कहा है कि परिवादी ने नगर आयुक्त समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी के साथ संबंधित कागजात भी दाखिल किए हैं. जिसमें हजरतगंज थाने से रिपोर्ट भी आ गई है, लेकिन एसीपी से भी इस मामले की जांच करा लेना उचित होगा. कोर्ट ने एसीपी हजरतगंज को आदेश दिया कि वह इस मामले की विस्तृत जांच करें और 12 अप्रैल तक जांच की रिपोर्ट कोर्ट में दें.

दरअसल वादी विवेकानंद दुबे ने सरकारी अधिकारियों समेत सहायक लेखाकार मृत्युंजय को आरोपी बनाते हुए अर्ज़ी दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि मृत्युंजय को विभाग में मृतक आश्रित कोटे से सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्त किया गया था. जबकि उसके ख़िलाफ़ चिनहट थाने में मुक़दमा भी दर्ज है. नगर आयुक्त और महाप्रबंधक राम कैलाश को इसकी जानकारी देकर मृत्युंजय के चरित्र सत्यापन के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते सत्यापन नहीं कराया गया. आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारियों ने तथ्यों और मुक़दमे को छिपाते हुए सत्यापन करके धोखाधड़ी की है.

इन अधिकारियों को बनाया गया है अभियुक्त : नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जलकल विभाग के मुख्यालय में महाप्रबंधक राम कैलाश गुप्ता, पूर्व सचिव और वाराणसी के वर्तमान महाप्रबंधक राघवेंद्र, पूर्व महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार वर्मा, वर्तमान सचिव रमेश चन्द्र, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन राम नाथ वर्मा, बहराइच के पशु चिकित्साधिकारी अनुराग यादव और सहायक लेखाकार मृत्युंजय को प्रार्थना पत्र में बतौर अभियुक्त दर्शाया गया है.


यह भी पढ़ें : Lucknow High Court Order : बहन, बहनोई और मासूम भांजे के हत्यारे को उम्र कैद

लखनऊ : आपराधिक मुक़दमे दर्ज होने के बावजूद फर्जी सत्यापन करा कर अपात्र को सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्ति देने के आरोपों को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जलकल विभाग के महाप्रबंधक राम कैलाश गुप्ता व बहराइच के पशु चिकित्साधिकारी अनुराग यादव समेत आठ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसीपी हज़रतगंज को मामले की जांच करने और कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.


कोर्ट ने इस मामले में दिए आदेश में कहा है कि परिवादी ने नगर आयुक्त समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी के साथ संबंधित कागजात भी दाखिल किए हैं. जिसमें हजरतगंज थाने से रिपोर्ट भी आ गई है, लेकिन एसीपी से भी इस मामले की जांच करा लेना उचित होगा. कोर्ट ने एसीपी हजरतगंज को आदेश दिया कि वह इस मामले की विस्तृत जांच करें और 12 अप्रैल तक जांच की रिपोर्ट कोर्ट में दें.

दरअसल वादी विवेकानंद दुबे ने सरकारी अधिकारियों समेत सहायक लेखाकार मृत्युंजय को आरोपी बनाते हुए अर्ज़ी दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि मृत्युंजय को विभाग में मृतक आश्रित कोटे से सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्त किया गया था. जबकि उसके ख़िलाफ़ चिनहट थाने में मुक़दमा भी दर्ज है. नगर आयुक्त और महाप्रबंधक राम कैलाश को इसकी जानकारी देकर मृत्युंजय के चरित्र सत्यापन के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते सत्यापन नहीं कराया गया. आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारियों ने तथ्यों और मुक़दमे को छिपाते हुए सत्यापन करके धोखाधड़ी की है.

इन अधिकारियों को बनाया गया है अभियुक्त : नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जलकल विभाग के मुख्यालय में महाप्रबंधक राम कैलाश गुप्ता, पूर्व सचिव और वाराणसी के वर्तमान महाप्रबंधक राघवेंद्र, पूर्व महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार वर्मा, वर्तमान सचिव रमेश चन्द्र, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन राम नाथ वर्मा, बहराइच के पशु चिकित्साधिकारी अनुराग यादव और सहायक लेखाकार मृत्युंजय को प्रार्थना पत्र में बतौर अभियुक्त दर्शाया गया है.


यह भी पढ़ें : Lucknow High Court Order : बहन, बहनोई और मासूम भांजे के हत्यारे को उम्र कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.