लखनऊ: अदब की सरजमी में कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर पुराने लखनऊ के इमामबाड़ा नाजिम साहब से कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चों के साथ लोगों ने शिरकत कर कर्बला के शहीदों को याद किया.
गमजदा माहौल में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस
- पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम पूरे देश के साथ ही नवाबों के शहर लखनऊ में भी अपने रवायती अंदाज में मनाया गया.
- पुराने लखनऊ में बड़ी तादाद में मातमी अंजुमनों ने हाथ में इमाम हुसैन के परचम को बुलंद करके नौहा, मजलिस और मातम किया.
- वहीं हिंदुस्तान से अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए हाथों में कुछ नौजवान तिरंगा झंडा भी लहराते नजर आए.
- मातमी अंजुमनों के लोगों ने इमाम हुसैन के बताए हुए अमन और इंसानियत के पैगाम को तख्तियों पर लिखकर जुलूस में शिरकत की.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः जनसभा में बोले डिप्टी सीएम, 'जनता का मोदी-योगी पर विश्वास'
लखनऊ में अपने खास रवायती अंदाज में निकलने वाले जुलूस में अकीदतमंदों ने मातम और मजलिस का बड़े पैमाने पर आयोजन किया, जिसमें कई मजहबों के लोग भी बड़ी तादाद में शामिल हुए. चेहल्लुम के मौके पर जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब से चलकर कर्बला तालकटोरा पहुंचकर देर शाम समाप्त हुआ. रवायत के मुताबिक इमाम हुसैन को उनके साथियों के साथ बेरहमी से कर्बला के मैदान में 3 दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था, जिसमें कई बुजुर्ग और जवानों के साथ इमाम हुसैन के 6 महीने के बेटे अली असगर भी शामिल थे. जिनकी याद में आज अजादार अपने गम का इजहार पेश करते हैं.
कर्बला का गम हर धर्म के लोग मनाते हैं, क्योंकि नवासे रसूल इमाम हुसैन ने इस्लाम और इंसानियत को बचाने की खातिर अपना घर खुदा की राह में कुर्बान कर दिया था.
-मौलाना यासूब अब्बास, शिया धर्मगुरु