लखनऊ: सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में पीछे वाले वाहन के टकराने की खबरें सामने आती हैं. इस तरह की दुर्घटनाओं में तमाम लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. इस तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने एसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान की चलाया है.
37 वाहनों का हुआ चालान
- जिन वाहनों में अब रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होगा उन पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारी चेकिंग के दौरान कड़ी कार्रवाई करेंगे.
- 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक इस तरह के वाहनों के खिलाफ विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- लखनऊ में मंगलवार को पहले दिन चेकिंग अभियान चलाकर आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों ने कुल 37 वाहनों का चालान किया.
वहीं अगर अभी तक अप्रैल से लेकर नवंबर तक के रेट्रो रिफ्लेक्टिव अभियान में कार्रवाई की बात की जाए तो प्रवर्तन दस्तों ने 700 वाहनों का चालान किया है. बावजूद इसके ट्रकों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे नजर नहीं आ रहे हैं और रात के अंधेरे में इसी तरह के ट्रक ही दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः वसीम रिजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी बधाई
ठंड के मौसम में अक्सर फॉग के चलते सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते हादसे होते हैं. इनके खिलाफ परिवहन विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है. अप्रैल से नवंबर तक करीब 700 वाहनों का रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते चालान किया गया है. अब परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहनों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
- विदिशा सिंह, आरटीओ