लखनऊ: लखनऊ सिविल कोर्ट में बम धमाके के बाद कौशाम्बी और कानपुर में जिला कचहरी परिसर में पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर छानबीन की. साथ ही हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखते हुए संदिग्धों की तलाशी ली. कौशाम्बी में पुलिस ने न्यायालय परिसर में एक अस्थाई चौकी का भी निर्माण किया है. वहीं कानपुर में बम निरोधक दस्ता व पुलिस बल ने कोर्ट का निरीक्षण किया.
कोर्ट परिसर का बम निरोधक दस्ते से निरीक्षण
कानपुर: कानपुर कोर्ट में बम निरोधक दस्ता व पुलिस बल ने पहुंच कर चेकिंग की. बम निरोधक दस्ते की जांच टीम ने कानपुर कोर्ट के सभी परिसरों का बारीकी से निरीक्षण किया और जब सब कुछ ठीक-ठाक मिला तब उन्होंने राहत की सांस ली. इस दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों और वादकारियों में किसी अनहोनी को लेकर आशंका बनी रही.
जांच टीम की अगुवाई कर रहे सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में हुए बम विस्फोट के बाद कानपुर कोर्ट की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेकिंग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.यहां पर जो सुरक्षा व्यवस्था है, वह ठीक-ठाक है.
कोर्ट परिसर में चलाया गया चेकिंग अभियान
कौशाम्बी: लखनऊ न्यायालय परिसर में बम धमाके के बाद जिला कचहरी परिसर में पुलिस ने दोपहर बाद कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर छानबीन की. साथ ही हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखते हुए संदिग्धों की तलाशी ली. इसके साथ ही पुलिस ने न्यायालय परिसर में एक अस्थाई चौकी का भी निर्माण किया है. एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
सीओ सिराथू रामवीर सिंह के नेतृत्व में मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय परिसर का कोना-कोना खंगाला. टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. साथ ही न्यायालय के सभी गेटों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और तलाशी लेने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: लखनऊः कोर्ट परिसर में बम फटने का CCTV फुटेज आया सामने