ETV Bharat / state

सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर दो लोगों से 51 लाख की ठगी - यूपी क्राइम अपडेट

राजधानी में जालसाजों ने जमीन खरीदने का झांसा देकर दो लोगों से 51 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर हो रही ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला इंदिरा नगर पुलिस ने दर्ज किया है. जिसमें जालसाजों ने जमीन बेचने का झांसा देकर दंपत्ति से 51 लाख रुपए ऐंठ लिए. मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर के वैशाली एनक्लेव में रहने वाले शेख फैजान और कल्याणपुर के गज नफर अली से जालसाजों ने 51 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए. ठगी के शिकार शेख फैजान ने बताया कि राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति ने उनके साथ जालसाजी की है.

शेख फैजान की राजकुमार यादव से मुलाकात 2019 में हुई थी. इसी वर्ष शेख फैजान ने राजकुमार को एक बार में 9 लाख 80 हजार व दूसरी बार में 11 लाख रुपये दिए. राजकुमार से शेख फैजान ने जब जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहा, तो वह टालमटोल करने लगा. पैसे बापस मांगने पर राजकुमार जान से मारने की धमकी देने लगा. ठगी के दूसरे मामले में पीड़ित गज नफर अली रियल स्टेट में काम करते हैं. उन्होंने नवंबर महीने में जमीन खरीदने के लिए राजकुमार से संपर्क किया था.

जमीन का सौदा तय होने के बाद राजकुमार ने उनसे 30 लाख 90 हजार रुपये ले लिए. पैसे लेने के बाद भी राजकुमार ने जमीन के कागजात नहीं दिए. फिलहाल की पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

लखनऊ: राजधानी में सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर हो रही ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला इंदिरा नगर पुलिस ने दर्ज किया है. जिसमें जालसाजों ने जमीन बेचने का झांसा देकर दंपत्ति से 51 लाख रुपए ऐंठ लिए. मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर के वैशाली एनक्लेव में रहने वाले शेख फैजान और कल्याणपुर के गज नफर अली से जालसाजों ने 51 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए. ठगी के शिकार शेख फैजान ने बताया कि राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति ने उनके साथ जालसाजी की है.

शेख फैजान की राजकुमार यादव से मुलाकात 2019 में हुई थी. इसी वर्ष शेख फैजान ने राजकुमार को एक बार में 9 लाख 80 हजार व दूसरी बार में 11 लाख रुपये दिए. राजकुमार से शेख फैजान ने जब जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहा, तो वह टालमटोल करने लगा. पैसे बापस मांगने पर राजकुमार जान से मारने की धमकी देने लगा. ठगी के दूसरे मामले में पीड़ित गज नफर अली रियल स्टेट में काम करते हैं. उन्होंने नवंबर महीने में जमीन खरीदने के लिए राजकुमार से संपर्क किया था.

जमीन का सौदा तय होने के बाद राजकुमार ने उनसे 30 लाख 90 हजार रुपये ले लिए. पैसे लेने के बाद भी राजकुमार ने जमीन के कागजात नहीं दिए. फिलहाल की पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.