लखनऊ : राजधानी में जालसाजों इस बार एक रिटायर्ड डीएसपी को निशाना बना दिया है. अपने झांसे में लेकर उनसे 20 लाख रुपए ठग लिए हैं. सरोजनी नगर थाना में रिटायर्ड डीएसपी बीएल दोहरे ने अपने साथ हुई 20 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. डीएसपी का आरोप है कि उनको जालसाजों ने मंडी परिषद के चेयरमैन बनाने का झांसा दिया था. मंडी परिषद का चेयरमैन बनाने के नाम पर उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी. उन्होंने जालसाज को 20 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिया था. लेकिन उन्हें मंडी परिषद का चेयरमैन नहीं बनाया गया.
रिटायर्ड डीएसपी बीएल दोहरे की मानें तो वो हिंद नगर सरोजनी नगर इलाके में निवास करते हैं. साल 2020 मार्च में वे सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि रिटायर होने के बाद उनकी मुलाकात मलिहाबाद के रहने वाले सौरभ सैनी व ऋषभ सैनी के साथ हुई थी. डीएसपी ने बताया कि सौरव और ऋषभ के साथ उनके आवास पर मिलने के लिए बबलू, छोटू, राज नारायण यादव और गोविंद यादव अक्सर आया करते थे. इसी बीच उनकी नीलेश नामक युवक से मुलाकात कराई गई.
उन्होंने बताया कि नीलेश जब उनसे मिलने आया हुआ था तो उसकी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था. इसके साथ ही नीलेश ने खुद को भाजपा के नई इंडिया सेना का प्रदेश अध्यक्ष व हिंदू महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बताया था. नीलेश ने अपनी फोटो भी कई भाजपा नेताओं के साथ दिखाई थी. इन्हीं सब बातों के बाद रिटायर्ड डीएसपी उन जालसाजों के विश्वास में आ गए. जालसाजों का शिकार होकर उन्होंने 20 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दे दिए. लेकिन समय बीतने के बाद भी उनको मंडी परिषद का ना तो चेयरमैन का पद मिला और ना ही उनके दिए हुए 20 लाख रुपए भी वापस मिले.
इसे भी पढ़ें- मॉक ड्रिल: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास ग्रेनेड फटा, सब इंस्पेक्टर घायल
इंस्पेक्टर सरोजनी नगर महेंद्र कुमार सिंह की मानें तो हिंद नगर निवासी रिटायर्ड डीएसपी बीएल दोहरे ने अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि नीलेश, सौरभ सैनी, ऋषभ सैनी, बबलू, राज नारायण यादव और गोविंद यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि इन जालसाजों ने उनसे मंडी परिषद का चेयरमैन बनाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की है. इंस्पेक्टर ने कहा फिलहाल मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है.