लखनऊ: यूपी में करीब 9 महीने बाद एक बार फिर से सभी ब्रांड की विदेशी शराब दिल्ली के रेट पर उपलब्ध होगी. विदेश की निर्यात कंपनियों को आखिरकार यूपी आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति को मानना पड़ा है. इसके मुताबिक यूपी में उसी रेट में शराब बेचनी होगी, जिस रेट में दिल्ली में बेची जाती है. इससे अब 340 ब्रांड की विदेशी शराब के रेट 25 फीसदी तक कम हो जाएंगे. इनमें कई बेहद महंगे इम्पोर्टेड ब्रांड शामिल हैं.
यूपी में विदेशी कंपनी की शराब मंहगी होने की वजह से रजिस्टर नहीं हो पा रही थी. इस वजह से बीते 9 महीनों से विदेशी ब्रांड की शराब प्रदेश में नहीं बिक पा रही थी, जिस कारण लोग दिल्ली से खरीदकर यूपी में अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. इससे आबकारी और राजस्व का नुकसान हो रहा था.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी की सख्त पॉलिसी के चलते विदेशी कंपनियों का यूपी में रजिस्टर नहीं कर पा रही थी. पॉलिसी के मुताबिक दिल्ली के ही रेट पर ही यूपी में विदेशी शराब बेचनी थी. इस पॉलिसी का कुछ कंपनियों ने आपत्ति जताई थी, जिस पर विभाग ने यूपी के बाजार में बेचने पर रोक भी लगा दी गयी थी लेकिन अब ये कंपनियां रेट को लेकर सहमत हो गयी हैं. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अब यह ब्रांड सस्ते दर पर यूपी में उपलब्ध हो चुके हैं.
पढ़ेंः यूपी में विदेशी शराब की कमी, इस कारण नहीं मिल पा रही है इम्पोर्टेड माल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप