ETV Bharat / state

भाजपा का जाट कार्ड, श्रम विकास सहकारी चुनाव में चौधरी यशवीर निर्विरोध चुने गए - चौधरी यशवीर सिंह

सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का चुनाव हुआ. इसमें मेरठ के चौधरी यशवीर सिंह निर्विरोध चेयरमैन चुने गये (Chaudhary Yashveer Singh elected chairman unopposed).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 7:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का चुनाव (Election of Labor Development Cooperative Union) लखनऊ में संपन्न हुआ. इसमें मेरठ के चौधरी यशवीर सिंह को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया. चौधरी यशवीर सिंह को भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनकर पार्टी ने जाटों के बीच में एक बड़ा दाँव खेल दिया है.उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. इस प्रकार से मेरठ को एक और लाल बत्ती मिल गई.


चौधरी यशवीर सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन बीजेपी के छात्र संगठन में जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद 1976 में बनकर शुरू किया. इसके बाद उनको भाजपा युवा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. चौधरी यशवीर सिंह 2012 व 2017 में सिवाल खास विधानसभा से रालोद के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी हार जीत का अंतर काफी कम मतों का रहा. राष्ट्रीय लोकदल के लंबे समय तक जिला अध्यक्ष रहे, मंडल अध्यक्ष रहे, क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे और बीजेपी में ज्वाइन होने से पहले प्रदेश के संगठन महामंत्री थे. खतौली के उपचुनाव में चौधरी यशवीर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया.

बीजेपी ने इनको उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया. जिसका चुनाव चौधरी यशवीर सिंह ने सोमवार को निर्विरोधित निर्वाचित होकर जीत (Chaudhary Yashveer Singh elected chairman unopposed) लिया. चौधरी यशवीर सिंह की जीत पर प्रदेश संयोजक सहकारिता बृजबहादुर, प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, वरिष्ठ नेता आलोक सिंह सह संयोजक सहकारिता, मनीष साहनी, नवलेश चेयरमैन, संजीव सिक्का चेयरमैन मौजूद रहे.


चौधरी यशवीर सिंह निर्विरोध चेयरमैन के साथ वाईस चेयरमैन जयति श्रीवास्तव एवम आरपी सिंह बघेल, अभिषेक पांडेय, राकेश पाल, चंद्रिका प्रसाद, अनिता सचान, पूनम सिंह, अनिल यादव, परीक्षित त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, हीरेन्द्र मिश्र निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं संजीव बालियान मंत्री भारत सरकार, डॉ सतपाल सिंह सांसद बागपत, राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ, कांता कर्दम राज्यसभा सांसद, विजयपाल तोमर सांसद राज्यसभा, सोमेंद्र तोमर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी, सरोजनी अग्रवाल एमएलसी, हरिकांत अहलूवालिया मेयर मेरठ ने खुशी का इजहार किया.

वहीं गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, शिवकुमार राणा जिला अध्यक्ष, सुरेश ऋतुराज जैन महानगर अध्यक्ष, अमित अग्रवाल विधायक कैंट, सतवीर त्यागी पूर्व विधायक, संजीव सिक्का, भोपाल सिंह गुर्जर पाँचली, राजेंद्र चिकारा, राममेहर गुर्जर, संजय जाटव, नेहा सिरोही, अभिषेक गुर्जर, अर्जुन ढिंढाला, अनिल गढ़ी, आदेश शर्मा, सुंदर बढ़ला, मनोज चौहान ब्लॉक प्रमुख सरूरपुर, कपिल शर्मा, मुकेश सिंघल, मोहन गुर्जर आदि वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. (UP News in Hindi)

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में अगर किसी दर्शनार्थी की तबीयत बिगड़ी, तो तुरंत बचाई जा सकेगी जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का चुनाव (Election of Labor Development Cooperative Union) लखनऊ में संपन्न हुआ. इसमें मेरठ के चौधरी यशवीर सिंह को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया. चौधरी यशवीर सिंह को भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनकर पार्टी ने जाटों के बीच में एक बड़ा दाँव खेल दिया है.उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. इस प्रकार से मेरठ को एक और लाल बत्ती मिल गई.


चौधरी यशवीर सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन बीजेपी के छात्र संगठन में जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद 1976 में बनकर शुरू किया. इसके बाद उनको भाजपा युवा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. चौधरी यशवीर सिंह 2012 व 2017 में सिवाल खास विधानसभा से रालोद के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी हार जीत का अंतर काफी कम मतों का रहा. राष्ट्रीय लोकदल के लंबे समय तक जिला अध्यक्ष रहे, मंडल अध्यक्ष रहे, क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे और बीजेपी में ज्वाइन होने से पहले प्रदेश के संगठन महामंत्री थे. खतौली के उपचुनाव में चौधरी यशवीर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया.

बीजेपी ने इनको उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया. जिसका चुनाव चौधरी यशवीर सिंह ने सोमवार को निर्विरोधित निर्वाचित होकर जीत (Chaudhary Yashveer Singh elected chairman unopposed) लिया. चौधरी यशवीर सिंह की जीत पर प्रदेश संयोजक सहकारिता बृजबहादुर, प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, वरिष्ठ नेता आलोक सिंह सह संयोजक सहकारिता, मनीष साहनी, नवलेश चेयरमैन, संजीव सिक्का चेयरमैन मौजूद रहे.


चौधरी यशवीर सिंह निर्विरोध चेयरमैन के साथ वाईस चेयरमैन जयति श्रीवास्तव एवम आरपी सिंह बघेल, अभिषेक पांडेय, राकेश पाल, चंद्रिका प्रसाद, अनिता सचान, पूनम सिंह, अनिल यादव, परीक्षित त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, हीरेन्द्र मिश्र निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं संजीव बालियान मंत्री भारत सरकार, डॉ सतपाल सिंह सांसद बागपत, राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ, कांता कर्दम राज्यसभा सांसद, विजयपाल तोमर सांसद राज्यसभा, सोमेंद्र तोमर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी, सरोजनी अग्रवाल एमएलसी, हरिकांत अहलूवालिया मेयर मेरठ ने खुशी का इजहार किया.

वहीं गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, शिवकुमार राणा जिला अध्यक्ष, सुरेश ऋतुराज जैन महानगर अध्यक्ष, अमित अग्रवाल विधायक कैंट, सतवीर त्यागी पूर्व विधायक, संजीव सिक्का, भोपाल सिंह गुर्जर पाँचली, राजेंद्र चिकारा, राममेहर गुर्जर, संजय जाटव, नेहा सिरोही, अभिषेक गुर्जर, अर्जुन ढिंढाला, अनिल गढ़ी, आदेश शर्मा, सुंदर बढ़ला, मनोज चौहान ब्लॉक प्रमुख सरूरपुर, कपिल शर्मा, मुकेश सिंघल, मोहन गुर्जर आदि वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. (UP News in Hindi)

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में अगर किसी दर्शनार्थी की तबीयत बिगड़ी, तो तुरंत बचाई जा सकेगी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.