लखनऊ: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार यानी 28 फरवरी को तीन मार्च और सात मार्च को विधान परिषद सदस्य (member of legislative council) के चुनावों का एलान किया था. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के एलान के बाद एमएलसी चुनाव (MLC ELECTION) को लेकर नेताओं ने तैयारी कर ली है. लोकदल (LokDal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने विधान परिषद सदस्य चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वे अलीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
पंचायतों की आवाज बुलंद करने के लिए लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Lok Dal) और पूर्व एमएलसी चौधरी सुनील सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है. सुनील सिंह अलीगढ़ प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे. लोकदल की तरफ से विधान परिषद प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई है. इनमें जयराम पांडेय को प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से, सुशील शर्मा प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर से और मनोज शुक्ला प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कानपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि सपा और भाजपा में बुनियादी फर्क कुछ भी नहीं है. सपा और भाजपा के लोग जाति, धर्म और वोटों की राजनीति करते हैं. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है. जिस तरह से सपा से जनता परेशान रही है अब जनता को भरोसा है कि लोकदल ही एकमात्र विकल्प है. अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा है कि पहले झूठी घोषणा करना बंद करें. उन्होंने चुनावी मेले में फिर झूठे वादे किए हैं. इस बार कहा है कि किसानों को समय से पैसा देंगे. उनका कहना है कि पहले ये बताएं कि किसानों की आय दोगुनी करने का क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें - स्थानीय प्राधिकारी (एमएलसी लोकल बॉडी) चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, दो चरणों मे होंगे चुनाव, ये हैं तारीख