लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने राजस्थान में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर राजस्थान को छह कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया है. इन कार्य क्षेत्रों के प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभारी और सह प्रभारी होने से राष्ट्रीय लोक दल को राजस्थान चुनाव में फायदा मिलेगा.
पार्टी के कार्यालय सचिव समरपाल सिंह ने बताया कि अतुल सिसौदिया को कोबरा क्षेत्र प्रभारी और गुड्डू चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. दिलनवाज खान को मारवाड़ क्षेत्र का प्रभारी और नरेंद्र सिंह खजूरी को सह प्रभारी बनाया गया है. अजय तोमर को मेवाड़ क्षेत्र का प्रभारी और अनिल कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है. भगवती प्रसाद को मध्य राजस्थान प्रभारी और चंदन चौहान को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. गजराज सिंह को थार क्षेत्र प्रभारी और प्रसन्न चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. शिवकरन सिंह को हाड़ौती क्षेत्र का प्रभारी और गुलाम मोहम्मद को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ेंः CM योगी की बड़ी सौगात, RAF मुख्यालय बनाने के लिए दी 50 एकड़ मुफ्त जमीन
आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने बताया कि ये प्रभारी और सह प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में नियमित दौरा कर सघन जनसंपर्क करेंगे. पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे और नए पुराने कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोक दल प्रभावी भूमिका निभा सके. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और पार्टी के 33 विधानसभा सीटों पर आठ विधायक निर्वाचित हुए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप