ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर काम कर रहे मजदूर की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत - Chaudhary Charan Singh International Airport

लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर मजदूर की मौत (Laborer dies at Lucknow airport terminal) हो गयी. गुरुवार को काम करते समय वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर मजदूर की मौत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट Chaudhary Charan Singh International Airport सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी Laborer dies at Lucknow airport terminal
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:05 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) के निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल -3 पर काम कर रहा एक मजदूर गुरुवार देर शाम काफी ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर मजदूर की मौत (Laborer dies at Lucknow airport terminal) के मामले में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के सिखरेड़ा, जौली रोड निवासी घनश्याम का बेटा आदित्य कुमार (24 वर्ष) राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल - 3 में ग्लास टेक्नो कंपनी के अंतर्गत ठेकेदार के अंडर में काम करता था. आदित्य गुरुवार शाम करीब 5:45 बजे लगभग 50 फीट ऊंचाई पर एल्युमिनियम फिटिंग का कार्य कर रहा था.

तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसके साथियों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गुरुवार को ही एयरपोर्ट टर्मिनल पर बड़ा हादसा होते-होते बचा था. शाम लगभग 4:30 बजे टर्मिनल 3 के बाहर खड़ा ट्रक अचानक चलने से ट्रक के नीचे आकर दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस हादसे के समय कोई भी मजदूर गाड़ियों के पास मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था. गुरुवार शाम को लगभग 5:30 बजे बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लव-सेक्स और धोखाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, राज छिपाने के लिए रची साजिश

लखनऊ: लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) के निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल -3 पर काम कर रहा एक मजदूर गुरुवार देर शाम काफी ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर मजदूर की मौत (Laborer dies at Lucknow airport terminal) के मामले में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के सिखरेड़ा, जौली रोड निवासी घनश्याम का बेटा आदित्य कुमार (24 वर्ष) राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल - 3 में ग्लास टेक्नो कंपनी के अंतर्गत ठेकेदार के अंडर में काम करता था. आदित्य गुरुवार शाम करीब 5:45 बजे लगभग 50 फीट ऊंचाई पर एल्युमिनियम फिटिंग का कार्य कर रहा था.

तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसके साथियों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गुरुवार को ही एयरपोर्ट टर्मिनल पर बड़ा हादसा होते-होते बचा था. शाम लगभग 4:30 बजे टर्मिनल 3 के बाहर खड़ा ट्रक अचानक चलने से ट्रक के नीचे आकर दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस हादसे के समय कोई भी मजदूर गाड़ियों के पास मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था. गुरुवार शाम को लगभग 5:30 बजे बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लव-सेक्स और धोखाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, राज छिपाने के लिए रची साजिश

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.