लखनऊ : कोरोना काल के बाद अमौसी एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) पर रौनक फिर से लौटने लगी है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने भी अपने अपने विमानों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गो एयरवेज 16 दिसंबर से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 4 नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है. यह उड़ानें मुंबई से लखनऊ, लखनऊ से मुंबई, दिल्ली से लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली के लिए संचालित की जाएंगी.
मुंबई से लखनऊ जाने वाला विमान (संख्या 2619) मुंबई से 9:00 बजे उड़ान भरकर 11:15 पर लखनऊ पहुंचेगा. लखनऊ से उड़ान भरकर मुंबई पहुंचने वाला विमान (संख्या 2620) 6:45 सुबह उड़ान भर कर 9:10 पर मुंबई पहुंचेगा. इसी तरह दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान (संख्या 2609) रात 9:30 पर उड़ान भर के 10:45 पर लखनऊ पहुंचेगा और लखनऊ से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचने वाला विमान (2610) उड़ान भरकर 7:15 पर दिल्ली पहुंचेगा. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि एयरवेज की 4 नई उड़ानें शुरू होने से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गो एयरवेज की 6 उड़ानें पहले से ही संचालित हैं. इन चार उड़ानों को मिलाकर गो एयरवेज की 10 उड़ानें हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने किया आत्म समर्पण, कोर्ट ने जमानत पर किया रिहा