ETV Bharat / state

UPPCL के PF घोटाला मामले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा समेत तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

UPPCL के PF घोटाला मामले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा समेत तीन अन्य के खिलाफ शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

etv bharat
लखनऊ हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:00 PM IST

लखनऊ: UPPCL PF घोटाला मामले में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्रा, सचिव ट्र्रस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता और निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. इन तीनों अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 के साथ ही 120 (बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत आरोप लगाया गया है.

17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
UPPCL PF घोटाले के मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष वकील अनिल प्रताप सिंह के मुताबिक शेष अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है. मामले में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. दरअसल बीते तीन नवंबर को अभियुक्त प्रवीण कुमार गुप्ता और सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ और 6 नवंबर को एपी मिश्रा को सिर्फ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.

मामले में विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल
बाद में 16 नवबंर 2019 को ईओडब्ल्यू ने इन तीनों अभियुक्तों का आईपीसी की धारा 120 (बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) में भी न्यायिक रिमांड हासिल किया. साथ ही तीन-तीन दिन के लिए इन तीनों का पुलिस कस्टडी रिमांड में भी रखा गया. यूपीपीसीएल के इस पीएफ घोटाला मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्र्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. अब विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: हाईकोर्ट का आदेश, एक महीने में शहरी इलाके से सभी डेयरियां हटाएं

लखनऊ: UPPCL PF घोटाला मामले में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्रा, सचिव ट्र्रस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता और निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. इन तीनों अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 के साथ ही 120 (बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत आरोप लगाया गया है.

17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
UPPCL PF घोटाले के मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष वकील अनिल प्रताप सिंह के मुताबिक शेष अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है. मामले में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. दरअसल बीते तीन नवंबर को अभियुक्त प्रवीण कुमार गुप्ता और सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ और 6 नवंबर को एपी मिश्रा को सिर्फ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.

मामले में विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल
बाद में 16 नवबंर 2019 को ईओडब्ल्यू ने इन तीनों अभियुक्तों का आईपीसी की धारा 120 (बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) में भी न्यायिक रिमांड हासिल किया. साथ ही तीन-तीन दिन के लिए इन तीनों का पुलिस कस्टडी रिमांड में भी रखा गया. यूपीपीसीएल के इस पीएफ घोटाला मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्र्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. अब विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: हाईकोर्ट का आदेश, एक महीने में शहरी इलाके से सभी डेयरियां हटाएं

यूपीपीसीएल का पीएफ घोटाला मामला
पूर्व एमडी एपी मिश्रा समेत तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
 विधि संवाददाता
लखनऊ। यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्रा, सचिव ट्र्रस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता व निदेशक वित्त सुधान्शु द्विवेदी के खिलाफ शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इन तीनो अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 के साथ ही 120 (बी)  व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत आरोप लगाया गया है। 

यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले के इस मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष वकील अनिल प्र्रताप सिंह के मुताबिक शेष अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है। इस मामले में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। 

बीते तीन नवंबर को अभियुक्त प्रवीण कुमार गुप्ता व सुधान्शु द्विवेदी जबकि 6 नवंबर को एपी मिश्रा को सिर्फ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। लेकिन बाद में 16 नवबंर, 2019 को ईओडब्ल्यू ने इन तीनों अभियुक्तों का आईपीसी की धारा 120 (बी)  व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) में भी न्यायिक रिमांड हासिल किया। साथ ही तीन-तीन दिन के लिए इन तीनों का पुलिस कस्टडी रिमांड भी हासिल किया था। यूपीपीसीएल के इस पीएफ घोटाला मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्र्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.