लखनऊः बदलते मौसम की मार ट्रेनों पर दिखने लगी है. लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से भिवानी (हरियाणा) जाने वाली कालिंदी और आगरा फोर्ट-लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है. इस रूट की ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया जायेगा. वहीं झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय शनिवार से बदल दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों के मुताबिक कोविड-19 को लेकर ट्रेनों का संचालन बतौर स्पेशल किया जा रहा है. 28 नवंबर से झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 10.50 के स्थान पर 10.55 बजे उन्नाव जंक्शन पर पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ रवाना होगी.
इस समय पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 04725 भिवानी से रात 7:40 बजे चलकर वाया रोहतक, दिल्ली, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. अभी यह ट्रेन भिवानी से शाम 6:36 बजे चलकर सुबह 11:35 बजे सेंट्रल पहुंचती है. ट्रेन संख्या 04723 कानपुर सेंट्रल स्टेशन से शाम 5:15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 9:25 बजे भिवानी पहुंचेगी. अभी यह ट्रेन सेंट्रल से शाम 5:25 बजे चलकर सुबह 9:25 बजे भिवानी पहुंचती है.
ट्रेन इस समय लखनऊ होगी रवाना
एक दिसंबर से आगरा फोर्ट लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन उन्नाव जंक्शन पर सुबह 11:18 बजे आएगी और 11:30 बजे लखनऊ रवाना होगी. पहले ट्रेन पहुंचने का समय सुबह 10:36 बजे था. अब करीब 42 मिनट का अंतर रहेगा. वापसी में भी यह ट्रेन शाम 4:48 के बजाय 4:45 बजे उन्नाव आएगी. वही 1 से 15 दिसंबर तक ग्वालियर बरौनी मेल एक्सप्रेस भी उन्नाव जंक्शन पर शाम 6:55 के स्थान पर 7:28 बजे और वापसी में दोपहर 12:55 बजे के बजाय दोपहर 12:02 बजे आएगी.