लखनऊ: 05117 छपरा-मथुरा स्पेशल मरम्मत कार्य के कारण छपरा से 13 जनवरी को दो घंटे की देरी से सुबह 7:20 बजे चलेगी. जबकि 05067 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल गोरखपुर से 1:30 घंटा की देरी से सुबह सात बजे संचालित होगी.
शहीद एक्सप्रेस होगी बहाल
15 मार्च तक कोहरे के चलते निरस्त रहने वाली शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 15 जनवरी से दौड़ना शुरू हो जाएगी. ट्रेन 15 जनवरी से अमृतसर और 16 जनवरी को जयनगर से अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होगी. जयनगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.आनंद विहार टर्मिनल से प्रतिदिन चलने वाली 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी दैनिक विशेष गाड़ी का भी संचालन 15 से शुरू कर दिया जाएगा. सीतामढ़ी से प्रतिदिन चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक विशेष गाड़ी 17 जनवरी से प्रारम्भ हो जाएगी.
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण जयनगर से आठ जनवरी को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना स्पेशल नौ जनवरी को व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर व्यास-तरनतारन होकर अमृतसर जाएगी. इसके आलावा न्यू जलपाईगुड़ी से आठ जनवरी को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते संचालित होगी.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
दरभंगा से आठ जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. अमृतसर से 10 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.