लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 19 मार्च से राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के अभियान और होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अपनी रणनीति बदल दी है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में तब्दीली लायी जाएगी. अब छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के द्वारा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी. यह फेरबदल कोरोना वायरस के चलते किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी 19 मार्च से गांव स्तर पर चौपाल लगाकर और तमाम अन्य तरह के अभियान चलाकर योगी सरकार के 3 सालों की उपलब्धियां बताने का अभियान शुरु करने जा रही थी. अब यह कार्यक्रम किए जाएंगे, लेकिन उनके स्वरूप को बदल दिया गया है. अब छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे और लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताने का काम होगा. जिलों में मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए भी कहा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे सरकार की उपलब्धियां बताएं. जिन क्षेत्रों में काम हुए हैं उससे संबंधित क्षेत्र में प्रभारी मंत्री सरकार की उपलब्धियों का बखान करें. इसके लिए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को भी छोटे-छोटे कार्यक्रम किए जाने को लेकर हिदायत दी गई है.
स्वच्छता अभियान पर रहेगा जोर
बीजेपी के नेताओं ने बताया कि सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले कार्यक्रम छोटे स्तर पर होंगे. स्वच्छता अभियान पर पूरा फोकस रहेगा. कोरोना वायरस फैलने के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री स्वच्छता अभियान चलाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को देंगे. इससे एक तरफ सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंच सकेंगी. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान और कोरोना वायरस से बचने और रोकथाम की भी जानकारी दी जाएगी.
इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के कारण चिंतित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हर कोई चिंतित है कि इससे कैसे निपटा जाए. ऐसी स्थिति में जो परिस्थितियां हैं उसके अनुरूप आगे के कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे.
-डॉ. चंद्रमोहन,प्रवक्ता,भाजपा