लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले एक सप्ताह से गरज चमक के साथ बारिश व तेज रफ्तार हवा चलने का सिलसिला जारी है. बीते 48 घंटों में मौसम साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में फिर से वृद्धि होना शुरू हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाके में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक बार फिर हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
अप्रैल महीने में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में भीषण गर्मी शुरू हो गई थी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई, जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने के साथ ही मौसम सुहावना हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अभी दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश व तेज रफ्तार हवा चलने का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे अप्रैल माह में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, वहीं मई माह में इस बार अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ है. शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रहने व हवा चलने से मौसम सुहावना रहा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आज व कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उसके बाद मौसम साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए लखनऊ जंक्शन पर वीडियो गेम्स की सुविधा शुरू