लखनऊ: मध्यप्रदेश में हो रही बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश भर में हर जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सितंबर माह में अक्सर बारिश होती रहती है. यह कोई अप्रत्याशित बारिश नहीं है. इस बारिश से फसलों को फायदा पहुंचेगा. कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
-डॉ जेपी गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक