लखनऊ: लंबे अरसे से चले आ रहे अयोध्या विवाद का फैसला शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुनाए जाने के बाद अब अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं लंबे समय से विवादित जमीन पर मस्जिद की मिल्कियत का दावा करने वाले मुस्लिम पक्षकारों में शामिल सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा बयान सामने आया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपना रुख साफ करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और इस फैसले पर उन्होंने रिव्यू पेटिशन दाखिल नहीं करने की बात कही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारूकी ने कहा कि हमारा स्टैंड पहले से ही यह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा और उसका हम स्वागत करेंगे. लिहाजा हम उस पर आज भी कायम हैं और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
फारूकी ने कहा कि हमारा कोई भी इरादा अब रिव्यू का नहीं है और सुप्रीम कोर्ट से जो 5 एकड़ की ज़मीन दिए जाने की बात कही गई है, उस पर वक्फ बोर्ड जल्द मीटिंग कर स्टैंड लेगा. कोर्ट द्वारा जमीन दिए जाने की बात का फारूकी ने स्वागत किया है.
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 5 एकड़ ज़मीन को लेकर दिए गए बयान पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा कि ओवैसी के किसी बयान पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे. जमीन लेने या नहीं लेने का फैसला वक्फ बोर्ड को करना है, जिस पर जल्द ही वक्फ बोर्ड के सदस्यों के साथ मीटिंग कर फैसला लिया जाएगा.