नई दिल्ली: सिविल लाइंस इलाके में शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ झपटमारों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल ऑटो से उतर रही युवती से बदमाश पर्स झपटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक युवती कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी की भतीजी हैं. जिनके मुताबिक पर्स में कुछ नकदी समेत मोबाइल फोन रखा हुआ था.
ऑटो से उतरते वक्त हुई वारदात
ऑटो से जब परिवार के सदस्य उतरने लगे तो उसी समय पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और दमयंती बेन के हाथ में रखा पर्स झपटकर फरार हो गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी है और यहां झपटमारी का शिकार हो गईं. बदमाश जो पर्स छीनकर ले गए, उसमें कुछ नकदी, मोबाइल औरर महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन गुजरात में रहती हैं. शनिवार सुबह वह अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और परिवार के साथ ऑटो में सवार होकर सिविल लाइन्स के लिए निकली थीं. उनका कमरा सिविल लाइन्स स्थित गुजराती समाज भवन में बुक था.
इसे भी पढ़ें- रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत
खंगाली जा रही है CCTV फुटेज
इस मामले की जांच कर रही सिविल लाइंस पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. उनका मानना है कि बदमाश पहले से उनका पीछा करते हुए आ रहे थे और यहां मौका पाते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. इसलिए पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.