लखनऊ: राजधानी में लगातार चेन लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. थाना तालकटोरा, पारा, आलमबाग, मानक नगर समेत कई क्षेत्रों में हो रही घटनाएं पुलिस दावों की पोल खोल रही हैं. अपराधी खासकर सुबह टहलने वाले लोगों को टारगेट बना रहे हैं. ऐसा ही मामला पारा थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट फरार हो गए. बुजुर्ग महिला पारा के जलालपुर की रहने वाली हैं.
चेन छीन कर बाइक सवार हुए फरार
राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी बुजुर्ग महिला उमा देवी सुबह मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही थी. रास्ते में स्वयंवर आटा चक्की के पास पहुंची ही थीं कि बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली. महिला चिल्लाती रही, लेकिन बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर पीड़िता ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ थाना पारा में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी से बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.
ऐसे कई मामले आ चुके हैं सामने
ऐसे ही मामले कुछ दिन पहले भी सामने आए थे. 19 अगस्त 2019 को राजाजीपुरम क्षेत्र से एक महिला ठाकुरगंज सरफराजगंज अपनी कैंटीन जा रही थी. रास्ते में धनिया महरी पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर चेन लूट ली थी. 8 अगस्त 2019 को तालकटोरा स्थित राजाजी पुरम एफ ब्लॉक में सुबह दूध लेकर घर वापस लौट रही महिला से बदमाशों ने चेन लूट ली थी. 14 सितंबर 2019 को तालकटोरा के राजाजी पुरम सेक्टर 13सी ब्लॉक पशुपालन विभाग में तैनात महिला प्रधान सहायक अपने घर के गेट पर खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर महिला से चेन लूट ली थी.