ETV Bharat / state

मरीजों का आंकड़ा घटा, मई में दोगुनी हुई मौत की संख्या - कोरोना वायरस

यूपी में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, वहीं मई महीने में मौत का सिलसिला बढ़ा है. बता दें कि मई में अप्रैल से दो गुना मौत हुई है.

मई में दोगुनी हुई मौत की संख्या
मई में दोगुनी हुई मौत की संख्या
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊ: कोरोना के मरीज मई के मध्य से कम होने लगे हैं, लेकिन मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ऐसे में मई में मौत का रिकॉर्ड टूट गया. इस महीने में अप्रैल से दो गुना मौत हुई है.

अप्रैल में कोरोना वायरस पीक पर था. ऐसे में 30 दिनों में कुल 6,38,033 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं कुल मौतें 3,777 हुईं. इधर मई के 31 दिनों में संक्रमण पर लगाम लगी, इस दौरान कुल 4,42,716 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. इस दरमान्य 8,010 मरीजों ने वायरस से जान गंवाईं. सोमवार को 3,12,677 कोविड टेस्ट हुए. जिसमें मार्च के बाद पहली बार में 1497 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 151 लोगों की मौत हो गई है.

अप्रैल में कोरोना मरीज

तारीख मरीजमौत
1 अप्रैल 2600 09
2 अप्रैल296716
3 अप्रैल329014
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल399913
6 अप्रैल5928 30
7 अप्रैल 602340
8 अप्रैल 8490 39
9 अप्रैल 9695 37
10 अप्रैल 12,787 48
11 अप्रैल 15,353 67
12 अप्रैल 13,685 72
13 अप्रैल18,021 85
14 अप्रैल 20,510 68
15 अप्रैल 22,429 104
16 अप्रैल 27,426 103
17 अप्रैल 27,357 120
18 अप्रैल 30,596 129
19 अप्रैल 28,287 167
20 अप्रैल 29,753 163
21 अप्रैल 33,214 187
22 अप्रैल 34,379 195
23 अप्रैल 37,238 199
24 अप्रैल 38,055 223
26 अप्रैल 33,574 249
27 अप्रैल 32,993 265
28 अप्रैल 29,824 266
29 अप्रैल 35, 156298
30 अप्रैल 34,626 332

मई में कोरोना का ग्राफ

तारीख मरीजमौत
1 मई 30,317 303
2 मई 30,983 290
3 मई 29,192 288
4 मई 25,858 352
5 मई 31,165 357
6 मई 26,780 353
7 मई 28,076 372
8 मई 26,847 298
9 मई 23,333 296
10 मई 21,331278
11 मई 20,463 306
12 मई 18,125 329
13 मई 17,775 281
14 मई 15,747 312
15 मई 12,547 281
16 मई 10,682 311
17 मई 9,391 285
18 मई 8,737 255
19 मई 7,336 282
20 मई 6,725 238
21 मई 7,735 172
22 मई 6,046 226
23 मई 4,844 234
24 मई 3,981 157
25 मई 3,957 163
26 मई 3,371 196
27 मई 3,278 188
28 मई 2,402 159
29 मई 2,287 157
30 मई 1,908 140
31 मई 1,497 151

96.6 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 88.1 फीसद घटकर 35,044 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वह अप्रैल में घटकर में 76 फीसदी तक पहुंच गया है. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.6 फीसदी हो गया है. इसके अलावा कुल पॉजिटिविटी रेट 3.4 और 24 घण्टे में 0.5 फीसदी है.

कई देश-प्रदेश से कम मौत का दावा
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में एक बड़ी आबादी निवास करती है. इसकी तुलना अन्य प्रदेशों और देशों से की जाए तो मरीजों की संख्या में मौतें कम हैं. देश में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में यूपी से कम आबादी के बावजूद मरीज अधिक रहे. वहीं ब्रिटेन, स्पेन, इटली आदि से कम मृत्यु रही.

लखनऊ: कोरोना के मरीज मई के मध्य से कम होने लगे हैं, लेकिन मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ऐसे में मई में मौत का रिकॉर्ड टूट गया. इस महीने में अप्रैल से दो गुना मौत हुई है.

अप्रैल में कोरोना वायरस पीक पर था. ऐसे में 30 दिनों में कुल 6,38,033 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं कुल मौतें 3,777 हुईं. इधर मई के 31 दिनों में संक्रमण पर लगाम लगी, इस दौरान कुल 4,42,716 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. इस दरमान्य 8,010 मरीजों ने वायरस से जान गंवाईं. सोमवार को 3,12,677 कोविड टेस्ट हुए. जिसमें मार्च के बाद पहली बार में 1497 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 151 लोगों की मौत हो गई है.

अप्रैल में कोरोना मरीज

तारीख मरीजमौत
1 अप्रैल 2600 09
2 अप्रैल296716
3 अप्रैल329014
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल399913
6 अप्रैल5928 30
7 अप्रैल 602340
8 अप्रैल 8490 39
9 अप्रैल 9695 37
10 अप्रैल 12,787 48
11 अप्रैल 15,353 67
12 अप्रैल 13,685 72
13 अप्रैल18,021 85
14 अप्रैल 20,510 68
15 अप्रैल 22,429 104
16 अप्रैल 27,426 103
17 अप्रैल 27,357 120
18 अप्रैल 30,596 129
19 अप्रैल 28,287 167
20 अप्रैल 29,753 163
21 अप्रैल 33,214 187
22 अप्रैल 34,379 195
23 अप्रैल 37,238 199
24 अप्रैल 38,055 223
26 अप्रैल 33,574 249
27 अप्रैल 32,993 265
28 अप्रैल 29,824 266
29 अप्रैल 35, 156298
30 अप्रैल 34,626 332

मई में कोरोना का ग्राफ

तारीख मरीजमौत
1 मई 30,317 303
2 मई 30,983 290
3 मई 29,192 288
4 मई 25,858 352
5 मई 31,165 357
6 मई 26,780 353
7 मई 28,076 372
8 मई 26,847 298
9 मई 23,333 296
10 मई 21,331278
11 मई 20,463 306
12 मई 18,125 329
13 मई 17,775 281
14 मई 15,747 312
15 मई 12,547 281
16 मई 10,682 311
17 मई 9,391 285
18 मई 8,737 255
19 मई 7,336 282
20 मई 6,725 238
21 मई 7,735 172
22 मई 6,046 226
23 मई 4,844 234
24 मई 3,981 157
25 मई 3,957 163
26 मई 3,371 196
27 मई 3,278 188
28 मई 2,402 159
29 मई 2,287 157
30 मई 1,908 140
31 मई 1,497 151

96.6 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 88.1 फीसद घटकर 35,044 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वह अप्रैल में घटकर में 76 फीसदी तक पहुंच गया है. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.6 फीसदी हो गया है. इसके अलावा कुल पॉजिटिविटी रेट 3.4 और 24 घण्टे में 0.5 फीसदी है.

कई देश-प्रदेश से कम मौत का दावा
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में एक बड़ी आबादी निवास करती है. इसकी तुलना अन्य प्रदेशों और देशों से की जाए तो मरीजों की संख्या में मौतें कम हैं. देश में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में यूपी से कम आबादी के बावजूद मरीज अधिक रहे. वहीं ब्रिटेन, स्पेन, इटली आदि से कम मृत्यु रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.