लखनऊ : शुक्रवार को केंद्रीय औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शहर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान औषधि विभाग की टीम ने लोहिया संस्थान से मिलने वाली 10 दवाओं के चार-चार सैंपल जब्त किए गए हैं.
राम मनोहर लोहिया का हुआ निरीक्षण
- दिल्ली से धर्मवीर के नेतृत्व में टीम एसएसडीए के सहायक आयुक्त रमाशंकर निरीक्षण के लिए लोहिया संस्थान पहुंचे.
- यहां मुख्य औषधि भंडार में डीएनएच की बिखरी पड़ी बोतलों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया.
- लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रखी एंटीबायोटिक, कैंसर और किडनी के मरीजों के लिए प्रयोग होने वाली 10 दवाओं के चार-चार सैंपल भी जब्त किए गए.
- इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, गुणवत्ता फेल होने पर संबंधित कंपनियों को प्रतिबंधित किया जाएगा.
- लोहिया संस्थान में करीब 15 सौ दवाओं की आपूर्ति होती है.
दवाओं के सैंपल लेकर गए हैं और यह एक रूटीन है दवाओं की जांच करने का. जांच के बाद रिपोर्ट आएगी और रिपोर्ट आने के बाद हम लोग एक्ट करेंगे.
-डॉ भुवन तिवारी, प्रवक्ता, लोहिया संस्थान