लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप से जुड़ी सड़क दुर्घटना केस की जांच केंद्र सरकार ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ रायबरेली में सड़क हादसा हुआ था. इसके बाद सीएम योगी सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने की केंद्र सरकार को सोमवार को सिफारिश की थी. इसके बाद मंगलवार केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग की तरफ से सीबीआई को जांच ट्रांसफर कर दी गई है.
पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच करेगी सीबीआई-
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की चाची और मौसी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे में घायल पीड़िता अभी भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत से जूझ रही है. सामूहिक दुष्कर्म मामले के वकील भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से सोमवार को की थी. इसके बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने यह जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला किया. डीओपीटी के अंडर सेक्रेट्री एसपीआर त्रिपाठी की तरफ से उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म से जुड़े सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया.