लखनऊ: जिला सिविल अस्पताल व लोकबंधु में आने वाले दिनों में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सेंट्रल अनाउंसिंग सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है. जिससे कि आपातकालीन स्थिति से समय पर निपटा जा सके. साथ ही मरीज के तीमारदारों को भी बेहतर सुविधा मिले सकेगी.
राजधानी के जिला सिविल अस्पताल व लोकबंधु में रोजाना लगभग 300 से 400 मरीजों ओपीडी में आते हैं. अस्पतालों में लगभग 300 बेड हैं. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में मरीजों, तीमारदारों व डॉक्टरों के बीच संवाद स्थापित करने का काम सेंट्रल अनाउंसिंग सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए सिविल अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं. आने वाले दिनों में नई व्यवस्था इन अस्पतालों में देखने को मिलेगी. इस नई व्यवस्था के तहत अस्पतालों के ओपीडी में भर्ती मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट के लिए बार-बार पैथोलॉजी और अन्य विभागों में लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब यह सिस्टम लगाने के बाद मरीज व तीमारदारों से संबंधित जांच रिपोर्ट की जानकारी इस अनाउंसिंग सिस्टम से तीमारदारोंको मिल जाएगी और उन्हें घंटों इंतजार नहीं करना होगा.