लखनऊ : शासन से निर्देश मिलने के बाद राजधानी लखनऊ में महिला शक्ति केंद्र खोला जाना था. जिसके लिए महिला कल्याण अधिकारी सहित दो अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर ली गई है. लेकिन लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालय के लिए जगह न मिल पाने के कारण जिले में महिला शक्ति केंद्र नहीं खोला जा सका.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला शक्ति केंद्र के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने की योजना बनाई है. जिसके तहत इस महिला शक्ति केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करनी होगी और महिलाओं तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना होगा.
महिला शक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को उन तक पहुंचाना जानकारी देना और उसका लाभ पहुंचाना है.
सुधाकरण शरण पांडे प्रोविजनल अधिकारी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद राजधानी लखनऊ में महिला शक्ति केंद्र खोला जाना था, जिसके लिए पिछले दिनों कमेटी बनाकर कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है लेकिन अभी तक जगह न मिल पाने के चलते कार्यालय नहीं बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है जो गांव में और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त करने के लिए काम कर रहे हैं.