लखनऊ: सेंटेनियल इंटर कॉलेज के मामले में हाईकोर्ट द्वारा निलंबन वापस होने के बाद लखनऊ के पूर्व डीआईओएस रहे डॉ. मुकेश कुमार सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. इस संबंध में शनिवार को विशेष सचिव माध्यमिक डॉ. वेदपति मिश्रा ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
इसके बाद विभाग ने उनका निलंबन रद्द कर उनको माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया. हालांकि इस पूरे प्रकरण में विभागीय कार्रवाई चलती रहेगी. इससे पहले लखनऊ के ही डीआईओएस रहे डॉ अमरकांत सिंह का निलंबन भी प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने रद्द कर उन्हें सिविल कार्यालय से अटैच कर दिया था.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में बैंक मैनेजर की शिकायत पर 83 लोगों के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला
ज्ञात हो कि सेंटेनियल इंटर कॉलेज में कब्जे के मामले को लेकर शासन स्तर पर हुई जांच के बाद 8 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा विभाग में लखनऊ के पूर्व डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह और डॉ. मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों अधिकारियों के समय में स्कूल पर कब्जा करने की कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन, मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में दोनों अधिकारियों व लखनऊ के तत्कालीन बीएसए रहे विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद माध्यमिक के दोनों अधिकारी इसके खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे. सेंटेनियल इंटर कॉलेज में शिक्षा माफिया द्वारा कब्जे की खबर मिलने के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल को माफिया से मुक्त कराते हुए इस पूरे मामले पर जांच कर शासन को रिपोर्ट भेज दी थी.