लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के संरक्षण के तहत विश्वविद्यालय मिशन शक्ति के चौथे चरण का जश्न मनाने के लिए तैयार है. भूविज्ञान विभाग और गणित विभाग ने इस चरण के लिए बड़े पैमाने पर समारोह शुरू किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने कहा कि मिशन शक्ति के चौथे चरण मनाने जा रहे हैं. सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है जिसमें हम सभी अपना सहयोग दे रहे हैं.
प्रो. मधुरिमा लाल संयोजक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 6000 से अधिक छात्रों और 1000 से अधिक विशेषज्ञों के साथ सराहनीय रिकॉर्ड के साथ तीसरे चरण का जश्न मनाया है जो सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न नीतियों के साथ सुरक्षा स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता चिकित्सा शिविर बालिका शिविर एनसीसी एनएसएस योग शिविर और विभिन्न पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिता आदि के माध्यम से निरंतर हम विभिन्न विभागों में जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बरसाना पुलिस ने लिया एक्शन, शातिर अपराधी शाहुन की लाखों की संपत्ति कुर्क
वहीं, गणित विभाग से शुरुआत करते हुए एचओडी प्रो. पूनम शर्मा ने छात्राओं की सुरक्षा पर काम किया है जबकि भूविज्ञान विभाग के एचओडी प्रो. अजय मिश्रा ने एसीपी गोमतीनगर के रूप में विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. वरिष्ठ पत्रकार और गैर सरकारी संगठनों के संस्थापकों को भी छात्र और छात्राओं को उनके करियर में मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया है. मिशन शक्ति के समस्त कार्यक्रमों की शृंखला की यह विशेषता है कि यह मिशन छात्र और छात्राओं को समान रूप से समर्थन दे रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप