ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में सीडीआरआई अफसर की मौत, पति मौके से फरार

लखनऊ के जानकीपुरम अंतर्गत सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सीडीआरआई अफसर की मौत
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 3:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम अंतर्गत सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. कहा जा रहा है कि वर्षा सिंह का हत्या गला दबाकर की गई है. पति मौके से फरार है.

पुलिस को सूचना मिली कि सीडीआरआई के परिसर में खड़ी एक कार में तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए परिसर को सील कर दिया.

यह भी पढ़ें- जाने क्यों अब मनरेगा में धांधली नहीं कर पाएंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के रिश्तेदार

वहीं, एसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि वर्षा सिंह सीडीआरआई में तकनीकी अधिकारी हैं. इनकी शादी विश्वेंद्र सिंह के साथ हुई थी. मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं. दंपति अपने बच्चे के साथ सीडीआरआई में रहता है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात उन्हें घटना की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार घटना के बाद से पति फरार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम अंतर्गत सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. कहा जा रहा है कि वर्षा सिंह का हत्या गला दबाकर की गई है. पति मौके से फरार है.

पुलिस को सूचना मिली कि सीडीआरआई के परिसर में खड़ी एक कार में तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए परिसर को सील कर दिया.

यह भी पढ़ें- जाने क्यों अब मनरेगा में धांधली नहीं कर पाएंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के रिश्तेदार

वहीं, एसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि वर्षा सिंह सीडीआरआई में तकनीकी अधिकारी हैं. इनकी शादी विश्वेंद्र सिंह के साथ हुई थी. मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं. दंपति अपने बच्चे के साथ सीडीआरआई में रहता है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात उन्हें घटना की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार घटना के बाद से पति फरार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.