ETV Bharat / state

गोरखपुर: बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, सीसीटीवी ने दिया धोखा

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:26 AM IST

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई है. प्रदेश में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. लेकिन विद्यालयों में लगे सिस्टम की तकनीकी खामियों की वजह से कई जिलों में निगरानी नहीं हो पा रही है.

etv bharat
जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

गोरखपुर: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. शासन प्रशासन की ओर से पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी की गई है. सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी से निगरानी करने के इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा कराने के पुख्ता इंतजाम के बाद भी बोर्ड परीक्षा में कमियां दिखने लगीं है.

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

सर्वर न होने के कारण नहीं हो रही 'सीसीटीवी' से मॉनिटरिंग
मंगलवार को गोरखपुर में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सर्वर न होने के कारण 'सीसीटीवी' ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. सर्वर की समस्या के कारण बनाए गए मॉनिटरिंग कक्ष में कई कंप्यूटर का स्क्रीन लॉक हो गया.

ये भी पढे़ं: योगी सरकार के बजट से उत्साहित गोरखपुरवासी, परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की मांग

जिले में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है और कहीं से किसी प्रकार की कोई समस्या या व्यवधान की जानकारी नहीं मिली है. कुछ परीक्षा केंद्रों पर सिग्नल वीक होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. उन्हें भी जल्दी दुरुस्त कर लिया जाएगा.
-अरुण कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट व मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी

जौनपुर में भी सुचारू रूप से नहीं हो रही 'सीसीटीवी' से निगरानी

जौनपुर: प्रदेश में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम उपस्थित लोगों की मदद से परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते विद्यालयों में लगे सिस्टम की तकनीकी खामियों की वजह से जौनपुर जिले के सभी 238 परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से नहीं हो पा रही है.

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

तकनीकि खामियों के कारण नहीं हो पा रही परीक्षा केंद्रों की निगरानी

मंगलवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन तकनीकि खामियों के कारण पहली पाली की परीक्षा में ही 'सीसीटीवी' निगरानी की व्यवस्था फेल हो गई. मॉनीटरिंग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन तरीके से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. तकनीकि समस्या के कारण कंट्रोल रूम में लगे कंम्प्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जौनपुरः मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने शुरू किया जन जागरूकता अभियान

इजी क्लाउड नाम के सॉफ्टवेयर की वजह से काफी सेंटरो की निगरानी नहीं हो पा रही है, अन्य सॉफ्टवेयर काम कर रहे हैं. लेकिन वॉइस रिकॉर्डर को सुनने के लिए हेडफोन अभी नहीं है, जो मंगाए जा रहे हैं.
-रमेश चंद यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी

गोरखपुर: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. शासन प्रशासन की ओर से पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी की गई है. सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी से निगरानी करने के इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा कराने के पुख्ता इंतजाम के बाद भी बोर्ड परीक्षा में कमियां दिखने लगीं है.

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

सर्वर न होने के कारण नहीं हो रही 'सीसीटीवी' से मॉनिटरिंग
मंगलवार को गोरखपुर में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सर्वर न होने के कारण 'सीसीटीवी' ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. सर्वर की समस्या के कारण बनाए गए मॉनिटरिंग कक्ष में कई कंप्यूटर का स्क्रीन लॉक हो गया.

ये भी पढे़ं: योगी सरकार के बजट से उत्साहित गोरखपुरवासी, परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की मांग

जिले में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है और कहीं से किसी प्रकार की कोई समस्या या व्यवधान की जानकारी नहीं मिली है. कुछ परीक्षा केंद्रों पर सिग्नल वीक होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. उन्हें भी जल्दी दुरुस्त कर लिया जाएगा.
-अरुण कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट व मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी

जौनपुर में भी सुचारू रूप से नहीं हो रही 'सीसीटीवी' से निगरानी

जौनपुर: प्रदेश में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम उपस्थित लोगों की मदद से परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते विद्यालयों में लगे सिस्टम की तकनीकी खामियों की वजह से जौनपुर जिले के सभी 238 परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से नहीं हो पा रही है.

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

तकनीकि खामियों के कारण नहीं हो पा रही परीक्षा केंद्रों की निगरानी

मंगलवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन तकनीकि खामियों के कारण पहली पाली की परीक्षा में ही 'सीसीटीवी' निगरानी की व्यवस्था फेल हो गई. मॉनीटरिंग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन तरीके से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. तकनीकि समस्या के कारण कंट्रोल रूम में लगे कंम्प्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जौनपुरः मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने शुरू किया जन जागरूकता अभियान

इजी क्लाउड नाम के सॉफ्टवेयर की वजह से काफी सेंटरो की निगरानी नहीं हो पा रही है, अन्य सॉफ्टवेयर काम कर रहे हैं. लेकिन वॉइस रिकॉर्डर को सुनने के लिए हेडफोन अभी नहीं है, जो मंगाए जा रहे हैं.
-रमेश चंद यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.