लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर सजावट के लिए लगाई गई लाइट्स, गमलों और पेंटिंग की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी. मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होने सुरक्षा के लिए एक टीम गठित करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है. मंडलायुक्त ने ये फैसला तब लिया है, जब शहर के कई इलाकों में सजावट के लिए सड़क किनारे रखे गए गमलों की चोरी होने की कई घटनाएं समाने आयीं.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और जी 20 के दौरान लखनऊ को खूबसूरत बनाने के लिए सड़कों पर फूल पौधे लगे गमले रखे गए थे. यही नहीं कई तरह की लाइट्स लगाने के साथ साथ दीवारों में पेंटिंग भी बनाई गई थीं. समिट और जी 20 खत्म होने के बाद शहर भर के कई इलाकों में सैकड़ों की संख्या में गमले चोरी हो गए. इसका प्रमुख कारण नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इनके रख रखाव का कोई भी इंतजाम न करना रहा.
अब लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब (Lucknow Divisional Commissioner Roshan Jacob) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को इनके रख रखाव के निर्देश दिए हैं. मंडलायुक्त का आदेश है कि लखनऊ शहर को खूबसूरत और हरियाली युक्त बनाने के लिए मुख्य चौराहों और मार्गों पर लगाई गई लाइटिंग, हार्टिकल्चर (फूल पौधे), वाला पेंटिंग को सुरक्षित रखना जरूरी है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम इलेक्ट्रीशियन, सफाईकर्मी, माली, सुपरवाइजर की टीम गठित कर उनके ड्यूटी लगाई जाए.
यही नहीं मुख्य मार्गों पर CCTV कैमरे भी लगाये जाएं, जिससे निगरानी रखी जा सके.बतादे, बीते दिनों राजधानी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 के लिए शहर भर में गमले और होर्टिकाल्चर तैयार किए गए थे. ये मुख्य चौराहों और मार्गों में लगाए गए थे. दोनों आयोजन खत्म होने के बाद इन पर निगरानी न होने की वजह से सैकड़ों गमले चोरी हो गए. वहीं मार्गों पर लगे फूल पौधे बिना पानी के सूखने लगे थे. इसकी शिकायत मंडलायुक्त को मिली थी.
ये भी पढ़ें- NIA Raids In UP : प्रतापगढ़ और पीलीभीत में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप