लखनऊ: शनिवार को सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की. विकास मिश्रा के लखनऊ के विजय खंड, विभव खंड और विभूति खंड के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची.
विकास मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
- इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को 12 लाख नकद और 5 लाख के जेवर बरामद हुए हैं.
- साथ ही 45 बैंक खातों और 26 डिपॉजिट की जानकारी भी सीबीआई को मिली है.
- इसी के साथ सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने विकास मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक मामले की एफआईआर दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- कबीर हत्याकांड: परिजनों ने अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार, सौंपा ज्ञापन
वाराणसी भी पहुंची सीबीआई टीम
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम वाराणसी भी पहुंची, जहां पर विकास मिश्रा के ठिकाने पर छापेमारी की. लखनऊ आने से पहले विकास मिश्रा वाराणसी में तैनात थे. ट्रांसफर होने के बाद पिछले सोमवार को ही विकास मिश्रा ने लखनऊ में जॉइन किया था. हालांकि इससे पहले भी विकास मिश्रा लखनऊ में तैनात रह चुके हैं.