ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस केस: 30 सितंबर को CBI कोर्ट का फाइनल जजमेंट, जानें पूरा घटनाक्रम - uma bharti

बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद ऐतिहासिक फैसला आ रहा है. फैसले पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव फैसला सुनाएंगे.

बाबरी विध्वंस केस.
बाबरी विध्वंस केस.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊ: चर्चित बाबरी केस में 28 साल बाद फैसला आने वाला है. 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाएंगे. मामले में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है. जज सुरेंद्र यादव ने फैसला सुनाते समय केस में बचे 32 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

आरोपियों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती भी शामिल हैं. कई आरोपियों की उम्र अधिक होने के कारण फैसले के समय कोर्ट में पेश होने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इसकी वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है. वहीं साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार और पवन पांडे सहित कई महत्वपूर्ण आरोपी कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

बाबरी विध्वंस केस.


6 दिसंबर 1992 को हुआ था बाबरी विध्वंस

6 दिसंबर 1992 को होने वाली कारसेवा के लिए उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था कि देश का कोई भी नागरिक इस कारसेवा में हिस्सा ले सकता है. कोर्ट की ओर से संख्या का निर्धारण नहीं किया गया था. कारसेवा के समय कुछ असामाजिक तत्वों के कारण वहां का माहौल बिगड़ गया और बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया. उसके ठीक बाद मामले की पहली एफआईआर 6 बजकर 15 मिनट पर राम जन्मभूमि थाने में दर्ज हुई थी, जिसमें लाखों अज्ञात कारसेवकों को आरोपी बनाया गया था लेकिन कोई भी नामजद नहीं था.

इसके ठीक 10 मिनट बाद 6 बजकर 25 मिनट पर दूसरी एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसे गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराया था. वह तत्कालीन राम जन्मभूमि चौकी इंचार्ज थे. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दूसरी एफआईआर में राजनीति नजर आने लगी. इस एफआईआर की विवेचना स्थानीय पुलिस को दी गई और इसके दूसरे दिन सीबीसीआईडी को केस ट्रांसफर कर दिया गया. इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इस्तीफा दे दिया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

सीबीसीआईडी ने इसकी विवेचना की, जिसमें उन्होंने आरोप पत्र दाखिल किया. इसके बाद यह पूरा केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई ने जब अपनी विवेचना शुरू की तो 49 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया. इसके बाद यह मुकदमा दो हिस्सों में चला. एक रायबरेली और दूसरा लखनऊ में. जितने बड़े नेता थे, उनसे संबंधित मुकदमा रायबरेली में चल रहा था, जबकि लखनऊ में अन्य लोगों से संबंधित. बीच में सुप्रीम कोर्ट ने इस मुकदमे को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया और उसके बाद मुकदमे में गवाही-जिरह होते हुए सुनवाई पूरी हुई. अब 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा.

ये आरोपी हैं जीवित

लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुधीर कक्कड़, सतीश प्रधान, राम चंद्र खत्री, संतोष दुबे, कल्याण सिंह, उमा भारती, राम विलास वेदांती, विनय कटियार, प्रकाश शर्मा, गांधी यादव, जय भान सिंह, लल्लू सिंह, कमलेश त्रिपाठी, बृजभूषण सिंह, रामजी गुप्ता, महंत नृत्य गोपाल दास, चंपत राय, साक्षी महाराज, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, धर्मदास, जय भगवान गोयल, अमरनाथ गोयल, साध्वी ऋतंभरा, पवन पांडे, विजय बहादुर सिंह, आरएम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश पांडेय, आचार्य धर्मेंद्र.

इन आरोपियों की हो चुकी है मौत
परमहंस रामचंद्र दास, विनोद कुमार वत्स, राम नारायण दास, डीबी राय, लक्ष्मी नारायण दास, हरगोविंद सिंह, रमेश प्रताप सिंह, देवेंद्र बहादुर, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णुहरि डालमिया, मोरेश्वर सावे, महंत अवैद्यनाथ महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, सतीश कुमार नागर और बाला साहब ठाकरे.

बाबरी प्रकरण पर एक नजर

  • 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस के बाद फैजाबाद में उसी दिन दो मुकदमे दर्ज किए गए. एक में लाखों कारसेवक तो दूसरी एफआईआर में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बाल ठाकरे, उमा भारती सहित 49 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • साल 1993 में मामले की जांच सीबीआई को दी गई. भाजपा संघ से जुड़े 49 नेताओं के खिलाफ रायबरेली और कारसेवकों के खिलाफ लखनऊ अदालत में ट्रायल शुरू हुआ. इसके बाद अक्टूबर में सीबीआई ने दोनों रायबरेली व लखनऊ केस को मिलाकर आरोप पत्र दाखिल कर लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य सभी नेताओं को आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बताया.
  • साल 1996 में यूपी सरकार ने दोनों केस को एक साथ चलाए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. इसके बाद लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने दोनों मुकदमे में आपराधिक षड्यंत्र का मामला जोड़ा, जिसे आडवाणी सहित अन्य आरोपियों ने चुनौती दी.
  • 4 मई 2001 को सीबीआई की विशेष अदालत ने आडवाणी सहित अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का आरोप हटा दिया.
  • साल 2003 में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की. रायबरेली अदालत ने कहा कि आडवाणी के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. हाईकोर्ट ने दखलअंदाजी की और आपराधिक षड्यंत्र के खिलाफ ही उनके सहित अन्य पर ट्रायल चलता रहा.
  • 23 मई 2010 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का चार्ज हटा लिया और सीबीआई 2012 में सुप्रीम कोर्ट गई. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक षड्यंत्र को एक बार फिर बहाल करके तेजी से ट्रायल करने का निर्देश दिया.
  • अप्रैल 2017 को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दो साल के अंदर पूरे केस की सुनवाई पूरी करने के निर्देश सीबीआई की विशेष अदालत को दिए. इस मुकदमे में सुनवाई लखनऊ और रायबरेली की दो अदालतों में चल रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2017 को अपने आदेश में लखनऊ में ही रायबरेली केस को शामिल करके एक साथ सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए.
  • 21 मई 2017 से प्रतिदिन इस केस की सुनवाई शुरू हुई. उसके बाद कोर्ट में सभी आरोपियों के बयान दर्ज हुए. कोरोना महामारी के कारण लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई आरोपियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए.
  • 8 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ाई गई, जो 30 सितंबर तक है.
  • अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव ने सभी पक्षों की दलील, गवाही और जिरह सुनने के बाद 1 सितंबर 2020 को मामले की सुनवाई पूरी कर ली और दो सितंबर से केस का फैसला लिखना शुरू कर दिया. इसके बाद 16 सितंबर को जज सुरेंद्र यादव ने इस ऐतिहासिक केस में फैसले की तारीख 30 सितंबर घोषित कर दी है.

लखनऊ: चर्चित बाबरी केस में 28 साल बाद फैसला आने वाला है. 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाएंगे. मामले में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है. जज सुरेंद्र यादव ने फैसला सुनाते समय केस में बचे 32 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

आरोपियों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती भी शामिल हैं. कई आरोपियों की उम्र अधिक होने के कारण फैसले के समय कोर्ट में पेश होने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इसकी वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है. वहीं साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार और पवन पांडे सहित कई महत्वपूर्ण आरोपी कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

बाबरी विध्वंस केस.


6 दिसंबर 1992 को हुआ था बाबरी विध्वंस

6 दिसंबर 1992 को होने वाली कारसेवा के लिए उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था कि देश का कोई भी नागरिक इस कारसेवा में हिस्सा ले सकता है. कोर्ट की ओर से संख्या का निर्धारण नहीं किया गया था. कारसेवा के समय कुछ असामाजिक तत्वों के कारण वहां का माहौल बिगड़ गया और बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया. उसके ठीक बाद मामले की पहली एफआईआर 6 बजकर 15 मिनट पर राम जन्मभूमि थाने में दर्ज हुई थी, जिसमें लाखों अज्ञात कारसेवकों को आरोपी बनाया गया था लेकिन कोई भी नामजद नहीं था.

इसके ठीक 10 मिनट बाद 6 बजकर 25 मिनट पर दूसरी एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसे गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराया था. वह तत्कालीन राम जन्मभूमि चौकी इंचार्ज थे. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दूसरी एफआईआर में राजनीति नजर आने लगी. इस एफआईआर की विवेचना स्थानीय पुलिस को दी गई और इसके दूसरे दिन सीबीसीआईडी को केस ट्रांसफर कर दिया गया. इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इस्तीफा दे दिया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

सीबीसीआईडी ने इसकी विवेचना की, जिसमें उन्होंने आरोप पत्र दाखिल किया. इसके बाद यह पूरा केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई ने जब अपनी विवेचना शुरू की तो 49 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया. इसके बाद यह मुकदमा दो हिस्सों में चला. एक रायबरेली और दूसरा लखनऊ में. जितने बड़े नेता थे, उनसे संबंधित मुकदमा रायबरेली में चल रहा था, जबकि लखनऊ में अन्य लोगों से संबंधित. बीच में सुप्रीम कोर्ट ने इस मुकदमे को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया और उसके बाद मुकदमे में गवाही-जिरह होते हुए सुनवाई पूरी हुई. अब 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा.

ये आरोपी हैं जीवित

लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुधीर कक्कड़, सतीश प्रधान, राम चंद्र खत्री, संतोष दुबे, कल्याण सिंह, उमा भारती, राम विलास वेदांती, विनय कटियार, प्रकाश शर्मा, गांधी यादव, जय भान सिंह, लल्लू सिंह, कमलेश त्रिपाठी, बृजभूषण सिंह, रामजी गुप्ता, महंत नृत्य गोपाल दास, चंपत राय, साक्षी महाराज, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, धर्मदास, जय भगवान गोयल, अमरनाथ गोयल, साध्वी ऋतंभरा, पवन पांडे, विजय बहादुर सिंह, आरएम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश पांडेय, आचार्य धर्मेंद्र.

इन आरोपियों की हो चुकी है मौत
परमहंस रामचंद्र दास, विनोद कुमार वत्स, राम नारायण दास, डीबी राय, लक्ष्मी नारायण दास, हरगोविंद सिंह, रमेश प्रताप सिंह, देवेंद्र बहादुर, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णुहरि डालमिया, मोरेश्वर सावे, महंत अवैद्यनाथ महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, सतीश कुमार नागर और बाला साहब ठाकरे.

बाबरी प्रकरण पर एक नजर

  • 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस के बाद फैजाबाद में उसी दिन दो मुकदमे दर्ज किए गए. एक में लाखों कारसेवक तो दूसरी एफआईआर में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बाल ठाकरे, उमा भारती सहित 49 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • साल 1993 में मामले की जांच सीबीआई को दी गई. भाजपा संघ से जुड़े 49 नेताओं के खिलाफ रायबरेली और कारसेवकों के खिलाफ लखनऊ अदालत में ट्रायल शुरू हुआ. इसके बाद अक्टूबर में सीबीआई ने दोनों रायबरेली व लखनऊ केस को मिलाकर आरोप पत्र दाखिल कर लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य सभी नेताओं को आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बताया.
  • साल 1996 में यूपी सरकार ने दोनों केस को एक साथ चलाए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. इसके बाद लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने दोनों मुकदमे में आपराधिक षड्यंत्र का मामला जोड़ा, जिसे आडवाणी सहित अन्य आरोपियों ने चुनौती दी.
  • 4 मई 2001 को सीबीआई की विशेष अदालत ने आडवाणी सहित अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का आरोप हटा दिया.
  • साल 2003 में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की. रायबरेली अदालत ने कहा कि आडवाणी के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. हाईकोर्ट ने दखलअंदाजी की और आपराधिक षड्यंत्र के खिलाफ ही उनके सहित अन्य पर ट्रायल चलता रहा.
  • 23 मई 2010 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का चार्ज हटा लिया और सीबीआई 2012 में सुप्रीम कोर्ट गई. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक षड्यंत्र को एक बार फिर बहाल करके तेजी से ट्रायल करने का निर्देश दिया.
  • अप्रैल 2017 को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दो साल के अंदर पूरे केस की सुनवाई पूरी करने के निर्देश सीबीआई की विशेष अदालत को दिए. इस मुकदमे में सुनवाई लखनऊ और रायबरेली की दो अदालतों में चल रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2017 को अपने आदेश में लखनऊ में ही रायबरेली केस को शामिल करके एक साथ सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए.
  • 21 मई 2017 से प्रतिदिन इस केस की सुनवाई शुरू हुई. उसके बाद कोर्ट में सभी आरोपियों के बयान दर्ज हुए. कोरोना महामारी के कारण लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई आरोपियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए.
  • 8 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ाई गई, जो 30 सितंबर तक है.
  • अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव ने सभी पक्षों की दलील, गवाही और जिरह सुनने के बाद 1 सितंबर 2020 को मामले की सुनवाई पूरी कर ली और दो सितंबर से केस का फैसला लिखना शुरू कर दिया. इसके बाद 16 सितंबर को जज सुरेंद्र यादव ने इस ऐतिहासिक केस में फैसले की तारीख 30 सितंबर घोषित कर दी है.
Last Updated : Oct 4, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.