लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम ने मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम के निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा शामिल रहे.
उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण और आतंकी संगठनों द्वारा हिंदू युवाओं को भ्रमित करते हुए मुस्लिम बनाए जाने की घटनाओं पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा भी की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 12 मई को लोक भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म का अवलोकन भी करेंगे.
लव जिहाद जैसे विषय पर बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी का कई राज्यों में विरोध भी हो रहा है तो कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों अपने राज्य में इस फिल्म को टेक्स्ट भी किए जाने की बात कही थी, जबकि कुछ राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां प्रतिबंधित करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. हर कोई इस फिल्म को देखकर लव जिहाद जैसे विषयों के बारे में जानना चाहता है.
यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज के चालक-परिचालकों का दर्द छलका, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगा न्याय
यह भी पढ़ें : नियामक आयोग ने दिया निजी कंपनी को बड़ा झटका, वितरण लाइसेंस की याचिका पर खड़े किए सवाल