लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीते दिन दो घरों में चोरी की वारदात हुई. दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है. दोनों वारदात चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतरिख रोड के हंस विहार और धौलपुर के अनंत लोक में हुईं. यहां चोरों ने अलग-अलग इलाकों में दो बंद घरों का ताला तोड़कर ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली.
बाहर गए हुए थे घरवाले
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़ित नरेंद्र कुमार पांडे शिक्षक हैं. वे बाराबंकी में तैनात हैं और यहां अनंत कॉलोनी में घर है. वे मूलतः फैजाबाद के रहने वाले हैं. वह 6 तारीख को अपनी बुआ की मौत होने पर फैजाबाद गए हुए थे. रविवार सुबह लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोर इनके घर में चारदीवारी के अंदर कूदे और ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नकद और कुछ ज्वेलरी ले गए. दूसरी घटना हर्ष विहार कॉलोनी में सतरिख रोड पर जाबिर अली के घर हुई. वह 3 तारीख को अपनी ससुराल गए थे. वह रविवार को लौटे तो चोरी का पता चला. चोर इनके घर से करीब 15 हजार रुपये और अन्य सामान ले गए. पीड़ितों ने तहरीर दे दी है.