लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में हाइडिल चौकी के पास बीते रविवार को मास्क बांट रहे नगर निगम कर्मियों के साथ हुई मारपीट हो गई थी. इस घटना के मामले में स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत ने भी आरोपी नागेंद्र यादव के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर मंगलवार को सरोजिनी नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला
हिंदू खेड़ा ग्राम निवासी और सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत ने कहा है कि वह रविवार शाम नगर निगम कर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हाइडिल बाजार में सब्जी वालों को मास्क वितरित कर रहे थे, तभी वहां बिना मास्क लगाए घूम रहे नागेंद्र यादव से नगर निगम सुपरवाइजर धीरज सिंह ने मास्क लगाने को कहा. इस पर नागेंद्र सभी से गाली-गलौज करने लगा और उसने सुपरवाइजर धीरज से मारपीट कर दी. पार्षद का कहना है कि जब उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी नागेंद्र यादव ने हाइडिल चौराहे पर उनके साथ भी गाली गलौज कर उन्हें लात घूसा से मारा-पीटा. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी और उनके गले में पड़ी 5 तोले सोने की चैन को भी लूट लिया.
दर्ज हुआ मुकदमा
फिलहाल सरोजिनी नगर पुलिस ने पार्षद राम नरेश रावत की तहरीर पर आरोपी नागेंद्र के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.बता दें कि इसी मामले में रविवार को नगर निगम सुपरवाइजर द्वारा भी आरोपी नागेंद्र के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- खूनी संघर्ष में दो पक्षों में मारपीट, बुजुर्ग की मौत
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को हाइडिल चौराहे पर नगर निगम सुपरवाइजर और पार्षद से नागेंद्र यादव नामक व्यक्ति द्वारा की गई. मारपीट के संबंध में नगर निगम सुपरवाइजर और पार्षद राम नरेश रावत की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.