लखनऊः पुलिस की सख्ती के बावजूद भी भू-माफिया पर कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. भू-माफिया दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ घर में घुसकर धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मामला गोमती नगर थाने (Gomtinagar Police Station) का है. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है. 10 साल पहले दिया गया उधार मांगने पर आरोपी दिलीप सिंह बाफिला ने वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस के मुताबिक विराम खंड-2 निवासी वीरेंद्र सिंह की दिलीप सिंह बाफिला से जान पहचान थी. पीड़ित से जून 2012 में दिलीप ने मुसीबत में फंसे होने की बात कहते हुए 6 लाख रुपये उधार मांगे थे. वीरेंद्र की पत्नी के खाते से रुपये दिये गये थे, जिसका भुगतान आरोपी ने नहीं किया था. आरोप है कि हर बार उसके द्वारा मुसीबत में होने की बात करते हुए टालमटोल किया जाता रहा है. इसी बीच जमीन कब्जाने के आरोप में दिलीप के खिलाफ ताबड़तोड़ कई मुकदमे दर्ज हो गये थे. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें- सभासद और उसके चार गुर्गों को पुलिस ने किया अरेस्ट, व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
पीड़ित वीरेंद्र का आरोप है कि दिलीप के घोटालेबाज होने का पता चलने पर उनसे रुपया लौटाने की बात कही गयी थी. लेकिन वो लगातार बहाने बनाते रहा. पीड़ित का आरोप है कि दिलीप सिंह बाफिला 7 दिसंबर को उसके घर में जबरन घुस आया था. जिसके बाद अभद्रता और अपशब्द कहते हुए धमकी देने के बाद वो चला गया था. भू-माफिया से खौफजदा होकर वीरेंद्र सिंह ने गोमतीनगर थाने पहुंचकर आरोपी दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी है.