लखनऊ: चीनी मिल घोटाले को लेकर जहां पिछले दिनों सीबीआई ने कई आईएएस अधिकारियों के यहां छापेमारी की, वहीं अब ईडी ने पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम सहित कई अन्य के खिलाफ प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की है.
बसपा सरकार में प्रमुख सचिव रहे नेतराम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीबीआई के बाद ई ईडी ने नेतराम के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मायावती के करीबी रहे नेतराम सहित दिल्ली के राकेश वर्मा, उनकी पत्नी सुमन शर्मा, गाजियाबाद निवासी धर्मेंद्र गुप्ता, सहारनपुर निवासी सौरव मुकुंद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद वाजिद अली, मोहम्मद नसीम अहमद के खिलाफ ईडी ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है.
चीनी मील घोटाले के तहत इन सभी पर आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, छितौनी और बाराबंकी की 7 चीनी मिलों को औने पौने दामों पर बेचा गया था। मामले के उजागर होने के बाद 12 अप्रैल 2018 को योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिल घोटाले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी.