लखनऊ : दूसरे प्रदेशों या जिलों से घर वापस आने वालों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉकडाउन का पालन न किया, तो वह लोग कारवाई के लिये तैयार रहें. लखनऊ प्रशासन की इस हिदायत के बाद भी गांव में खुलेआम घूम रहे दो युवकों के खिलाफ बख्शी का तालाब थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना क्षेत्र के भौली वार्ड में 29 मार्च को सूरज वर्मा और मोहित नाम के युवक गाजियाबाद से घर लौटे थे. इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि दोनों के भौली में आने की सूचना के बाद उनको और उनके परिवारवालों को गांव में न घूमने की हिदायत दी गई थी. साथ ही लॉकडाउन तक एकांत में रहने के लिए भी कहा गया था. बावदूज इसके वह लोग खुलेआम घूम रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/271 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.