लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत मायावती कॉलोनी के एक घर में तथाकथित रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का स्टिंग करने गए वेब पोर्टल के कथित पत्रकारों पर युवती की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस की मानें तो युवतियों ने छेड़छाड़, गाली-गलौज और पैसे की उगाही का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात और न्याय न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से नाराजगी जाहिर की है. हालांकि मड़ियांव इंस्पेक्टर विपिन ने बताया कि इन तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ युवतियों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
खुद को एक न्यूज पोर्टल का पत्रकार बताने वाले दो युवकों ने मायावती कॉलोनी में सेक्स रैकेट का स्टिंग का दावा किया. मौके पर दो युवतियां मिली थीं. संचालिका और दो युवक भाग निकले. दोनों ने पकड़ी गई युवतियों का एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें दोनों युवतियों ने सेक्स रैकेट में शामिल होने की बात स्वीकारी थी. प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों खुद को पत्रकार बता रहे थे. दोनों से मामले में तहरीर मांगी गयी लेकिन उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी.
पकड़ी गई दोनों युवतियों की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि वे मायावती कॉलोनी में अपनी भाभी के यहां आईं थीं. आरोप है कि तभी भानु प्रताप सिंह और उमेश लोधी नाम के दो युवक आए और रुपये का लालच देकर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर पिटाई करते हुए कपड़े फाड़ दिए. साथ ही वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपये की मांग की.