लखनऊ : 2022 के यूपी चुनाव की तारीख के कुछ ही दिन शेष हैं. इस चुनावी माहौल में यूपी पुलिस सख्त रुख अपना रही है. आचार संहिता का उलंघन करने एवं कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
आचार संहिता का उलंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद जिले की सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त सहित उनके समर्थकों पर आचार संहिता का उलंघन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में FIR दर्ज की गई है.
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी 27 जनवरी को अपने कई समर्थकों के साथ नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस से होकर दुर्गा नारायण डिग्री कालेज(DN Degree College) के बाहर एकत्र हुए थे.
मथुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आचार संहिता का उलंघन
मथुरा जिले में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता व कोविड नियमों का उलंघन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने लगभग 100 लोगों पर वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले की वृंदावन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को ज्ञान गूदड़ी क्षेत्र में समर्थकों की बड़ी संख्या के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया था.
इसी मामले में पुलिस ने आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया की बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.